IPL Betting Case In madhvnagar:- :माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, IPL की चकाचौंध के बीच चल रहा था लाखों का ”सट्टा जा” मास्टरमाइंड समेत 3 पर कार्यवाही 2 गिरफ्तार,इस रैकेट से जुड़े और बड़े नाम जल्द आएगे सामने

IPL Betting Case In madhvnagar:-VIDEO… देखिए कार्यवाही पर क्या कहा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने…
:माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, IPL की चकाचौंध के बीच चल रहा था लाखों का ”सट्टा जा” मास्टरमाइंड समेत 3 पर कार्यवाही 2 गिरफ्तार,इस रैकेट से जुड़े और बड़े नाम जल्द आएगे सामने
katni Crime News:।। माधव नगर पुलिस ने आईपीएल के मैचों पर अवैध सट्टेबाजी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भंडाफोड़ किया है. इसमे से एक मामले का सरगना रवि अडवानी नामक एक व्यक्ति है, जो लंबे समय से इस नेटवर्क को चला रहा हैं। जो आईपीएल के मैचों पर अवैध तरीके से लाखों का दांव लगा रहे थे.जानकारी के अनुसार यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से अलग- अलग इलाकों में ठिकाने बदल-बदलकर हाईटेक तकनीक के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी चला रहें हैं। माधवनगर पुलिस के द्वारा पकड़े गए एक आरोपी आरोपी आशीष उर्फ पांडू पिता स्व. रामचन्द्र सोनी उम्र 39 साल निवासी बंगला लाइन थाना माधवनगर का का मास्टरमाइंड रवि आडवानी है,जो आईपीएल IPL सट्टेबाजी के इस नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा हैं।
इस संबंध मे माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे नें जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेट के दीवानों के लिए आईपीएल सिर्फ एक खेल हो सकता है, लेकिन कुछ के लिए यह करोड़ों कमाने का गैरकानूनी जरिया बन चुका है. इसी के तहत माधवनगर पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियो को आईपीएल सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से टच मोबाईल, की पेड मोबाइल, एक केलकुलेटर, एक हिसाब किताब का रजिस्टर, डाट पेन तथा कुछ नगदी की बरामदगी की है। आईपीएल मैच की सरगर्मी के बीच माधवनगर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए उत्कृष्ट स्कूल के सामने वाले मैदान के अंदर माधवनगर से आरोपी हितेश जगवानी पिता स्व. मनोहर लाल जगवानी उम्र 37 साल निवासी एल.आई.जी. 32 हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माधवनगर को मोबाईल पर आनलाईन आईपीएल सट्टा खिलाते पाये जाने पर मोबाईल कीमती 23000 रूपये सहित गिरफ्तार करनें सफलता प्राप्त की है। जिस पर माधवनगर पुलिस ने धारा- 4क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है । वही आशीष उर्फ पांडू पिता स्व. रामचन्द्र सोनी उम्र 39 साल निवासी बंगला लाइन थाना माधवनगर को भी मोबाईल पर आईपीएल सट्टा का खेल खिलाते पकड़ा गया जिसके पास से एनरायड मोबाइल तथा 2 की पेड मोबाइल आई टेल कम्पनी, एक केलकुलेटर, एक हिसाब किताब का रजिस्टर, एक डाट पेन कीमती करीबन 10200 रूपये तथा नगदी 1100 रुपये सहित पकड़ा गया है। जिसके द्वारा बताया गया कि आरोपी पिंका उर्फ रवि आडवानी के लिए क्रिकेट सट्टा का काम करता हैं जिस पर माधवनगर पुलिस ने धारा 4क सट्टा एक्ट, 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही की। आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को उम्मीद है कि इस रैकेट से जुड़े और बड़े नाम जल्द सामने आ सकते हैं।