वैक्सीनेशन में इजराइल टॉप पर

नई दिल्ली।दुनियाभर के कई देशों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो चुका है, लेकिन इस मामले इजरायल ने बाजी मार ली है। इस यहूदी देश में 10 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है। इजराइली स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जिस गति के साथ टीकाकरण अभियान चल रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि इजरायल अपने सभी नागरिकों को वैक्सीन देने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा।
20 दिसंबर को शुरू हुआ था वैक्सीनेशन
90 लाख की आबादी वाले इजरायल में करीब 10 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है इस छोटे से देश में टीकाकरण अभियान 20 दिसंबर से शुरू हुआ। इजराइल में फाइजर कंपनी की वैक्सीन लगाई जा रही है।इजरायल से पहले वैक्सीनेशन शुरू करने वाले देश संयुक्त राज्य अमेरिका में 14 दिसंबर से जबकि ब्रिटेन में 8 दिसंबर को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया था। इजराइल की तुलना में ब्रिटेन में भी टीकाकरण की दर धीमी है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद पहली बार 19 दिसंबर को टीका लगाया गया था। इजराइल में अब तक 4 लाख 26 हजार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।