नगर की ज्वलंतशील समस्याओं को लेकर जय जन सेवा समिति ने नगर निगम का किया घेराव,आयुक्त के आश्वासन के बाद शांत हुए प्रदर्शनकारी
नगर की ज्वलंतशील समस्याओं को लेकर जय जन सेवा समिति ने नगर निगम का किया घेराव,आयुक्त के आश्वासन के बाद शांत हुए प्रदर्शनकारी
कटनी ॥ नगर की वर्षों से लंबित ज्वलंतशील समस्याओं की मांगो के निराकरण के लिए जय जन सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कटनी की समस्या को लेकर नगर निगम का घेराव किया। नगरवासियों के साथ पदाधिकारियों ने निगम कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। जय जन सेवा समिति का आरोप था नगर की वर्षों से लंबित ज्वलंतशील समस्याओं की मांगो के निराकरण नही किया जा रहा है वही निगम सीमा में शामिल होने के बाद भी लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही है। बुधवार को जय जन सेवा समिति के राष्ट्रिय संयोजक छेदीलाल कोष्टा की अगुवाई में समिति के पदाधिकारियों व स्थानीयवासियों ने नगर निगम का घेराव कर दिया। छेदीलाल कोष्टा का कहना है कि लोग यहां वर्षों से रह रहे हैं। इसके बाद भी आजतलक ट्रांसपोर्टों को शहर के बाहर ट्रांसपोर्ट नगर भेजकर शीघ्र ट्रांसपोर्ट नगर चालू नही किया गया। शहर के नागरिकों के प्रदर्शन करने के साथ शासन प्रशासन को जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग को चौड़ीकरण कर सीमेंटीकरण की समस्या से अवगत कराया गया लेकिन आजतलक सड़क निर्माण के साथ चौड़ीकरण का कार्य नही किया गया । नगर की यातायात व्यवस्था सुदृण नही हो पाई । नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालयों को सर्व सुविधायुक्त करने की बजाय उनकी दशा बिगाड़ दी गई । तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पीछे जमीन पर गांधी उद्यान शीघ्र बनाया जाये । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक के बाजू वाली भूमि में उद्यान निर्माण कराया जाये । वर्षो से इंदिरा आवास रह रहे नागरिकों को विधि सम्मत मालिकाना हक दिया जाये । सराफा बाजार एवं झंडा बाजार के नगर निगम किरायेदारों ( दुकानदारों ) को पक्की दुकानों की अविलम्ब स्वीकृत प्रदान की जाये । एम . एस . डब्लू के द्वारा कटनी की जनता की लूट बंद की जाये पूर्व की भाँति नगर के सफाई कामगारों से कार्य कराया जाए । नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को विनिमिकरण से नियमितिकरण किया जाये । नालों के पानी को नदियों में मिलने के पहले फिल्टर करके नदियों में प्रवाहित किया जाने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया जिस पर नगर निगम आयुक्त द्वारा 15 दिवस का समय लेकर समस्त 11 सूत्रीय मांगों पर निराकरण का आश्वासन दिया गया । खास बात ये कि आज के आंदोलन में युवाओं,महिलाओं और बुजुर्ग के अलावा बच्चे भी शामिल हुए।