जयसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नशीली सिरप सहित आरोपी गिरफ्तार

0
शहडोल। जिले के थाना जयसिंहनगर पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम कौआसरई स्थित एक ढाबे से नशीली सिरप और नकदी बरामद कर ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है।
ढाबे में दबिश, आरोपी गिरफ्तार
गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर जयसिंहनगर पुलिस टीम ने शिव फैमिली ढाबे पर दबिश दी। तलाशी के दौरान ढाबा संचालक अनिल सिंह पटेल पिता अयोध्या सिंह पटेल  मौके पर मौजूद मिला।
16 बोतल नशीली सिरप और नकदी जब्त
ढाबे की तलाशी में फ्रिज के पीछे रखे सफेद झोले से 16 नग ONREX कफ सिरप  बरामद की गई। इनमें लगभग 160 एम.जी. कोडीन फॉस्फेट पाई गई। इसके साथ ही आरोपी से 19,600 रुपए नगद भी जब्त किए गए।
पुलिस ने कुल 24,400 रुपए कीमत की सामग्री नशीली सिरप व नकदी विधिवत जप्त कर ली।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी से लाइसेंस मांगे जाने पर प्रस्तुत न कर पाने पर मामला एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया गया है।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में उप निरीक्षक केशा सिंह, सहायक उप निरीक्षक  बासुदेव सिंह, प्रधान आरक्षक भैयालाल सिंह, सूरजभान सिंह एवं महिला आरक्षक प्यारी सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed