जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुरू किया, धार्मिक स्थलों में साफ-सफाई अभियान

उमरिया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्यवक रविन्द्र शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था सेक्टर घुलघुली के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सिलौड़ी के द्वारा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत सिलौड़ी स्थित शिवमन्दिर प्रांगण में साफ-सफाई का अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था सचिव दीपक नामदेव, उपसरपंच विनय उर्मलिया, उग्रसेन गुप्ता, अमन सिंह गहरवार, रामदत्त विश्वकर्मा, रामलाल बैगा, रामलल्लू बैगा सहित अन्य ग्रामीणजनों सहभागी रहे।