जरूरतमंदों तक सस्ती दवा पहुंचाने के लिए मनाये जाने वाले जन औषधि दिवस का कटनी में भी हुआ आयोजन
जरूरतमंदों तक सस्ती दवा पहुंचाने के लिए मनाये जाने वाले जन औषधि दिवस का कटनी में भी हुआ आयोजन
कटनी ! ‘सर्वे सन्तु निरामयाः’ के उद्देश्य से मनाए जाने वाले जन औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी* जी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए शिलांग में बने 7500वें जनऔषधि केंद्र को राष्ट्र को समर्पित कर देश के विभिन्न क्षेत्रों में आमजन से इस योजना पर संवाद किया. जिसका सीधा प्रसारण कटनी नगर के मैन रोड के जन औषधि केंद्र में भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल विधायक संदीप जायसवाल के साथ लोगों ने देखा। जन औषधि केंद्र बको खोलने का उद्देश्य स्वस्थ भारत का संकल्प पूरा करते हुए जरूरतमंदों को 50% से 90% तक सस्ती दवाइयां मिले इस लिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना से नगर-नगर में जनऔषधि केंद्र खुलवाये गए है आज देशभर में करीब 7 हजार 500 से जन औषधि केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। जन औषधि दिवस के कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, निवर्तमान महापौर शशांक श्रीवास्तव,मृदुल द्विवेदी, अभिषेक ताम्रकार, मनीष दुबे, वागीश आनंद,सचिन तिवारी अभिषेक शर्मा,आशीष कंदेले,अभिषेक गुप्ता,अजय सरावगी, कैलाश जैन सोगानी, सीमा जैन सोगानी,भावना सिंह,यज्ञदत्त पप्पा मिश्रा,शेलेन्द्र चनपुरिया,श्याम निषाद, विवेक गुप्ता, हर्षित गुप्ता, बल्ली सोनी,संजय कनकने,संगीता जायसवाल,पवन यादव, सुरेश रोचलानी,सौरभ अग्रवाल,ब्रजेश जैन,अभिषेक मोगरे,मोहित तोमर,, शुभम तिवारी,पन्नालाल जैन,तरन रैदास, संतोष पटेल, राकेश चक्रवर्ती, मुन्ना पटेल,अमित दुर्गानी, सुनील डोडानी,अब्दुल अह्द सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा ।