जनता त्रस्त भाजपा सरकार मस्त,करोड़ों का ख़रीदा विमान- एजाज
आशीष नामदेव
शहडोल । जिला कांग्रेस कमेटी के युवा नेता एज़ाज़ खान ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहाकि पूरे देश के साथ साथ प्रदेश की जनता भी कोरोना जैसे घातक संक्रमण से घिरी है इस आपदा की घड़ी में भाजपा ने खरीद परोख्त करके सरकार बनाई,एक ओर जनता कोरोना और भूख से मर रही है तो दूसरी ओर सरकारी फण्ड से शिवराज सरकार ने 65 करोड़ के लगभग का विमान ख़रीद है।
कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मध्य प्रदेश सरकार के पास लोगों के वेतन के लिए पैसा नहीं हैं, 4 माह में शिवराज सरकार ने 6 हजार करोड़ के लगभग कर्ज ले रखा हैं ! कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बंद कर दिया हैं, अस्पतालों में वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हो पा रहे, कोरोना और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ के रख दी हैं, अतिथि शिक्षक सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं, कोरोना वॉरियर्स को तन्खा नहीं मिल पा रही है, लोगों का रोज़गार ख़त्म हो होते जा रहा है, बेरोज़गारी चरम पर है लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री के पास हवाई जहाज़ ख़रीदने का बजट ज़रूर हैं ! इसका खामियाजा मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भाजपा की खरीद परोख्त की सरकार भुगतने को तैयार रहे! मध्यप्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी, उपचुनाव के बाद एक बार पुनः कमलनाथ सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी!