झिंझरी चौकी पुलिस ने चोरी हुयी 02 मोटर सायकल , 03 मोबाईल व अन्य सामान जप्त कर किया चोरीयों का खुलासा
झिंझरी चौकी पुलिस ने चोरी हुयी 02 मोटर सायकल , 03 मोबाईल व अन्य सामान जप्त कर किया चोरीयों का खुलासा
कटनी ॥ चौकी झिंझरी थाना माधवनगर दिनांक 09/03/21 चौकी झिंझरी थाना माधवनगर के अप.क्र . 156/21 एवं 175/21 धारा -379 भादवि के अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार कर झिंझरी चौकी पुलिस ने चोरी हुयी 02 मोटर सायकल , 03 मोबाईल व अन्य सामान जप्त कर किया चोरीयों का खुलासा किया है़ ! कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के व्दारा अज्ञात अपराधियों की पतासाजी कर मामलो का निकाल करने हेतु गम्भीरता से विवेचना कर आरोपीयो की पतारसी कर गिरफ्तारी के हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिये गये थे जो अति.पुलिस अधीक्षक , नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी संजय दुबे के मार्ग दर्शन में चोरी के आरोपी अजय व्दिवेदी पिता लवकुश उम्र 22 साल निवासी गायत्री नगर रीवा जिला रीवा को पकडा जिससे पूछतांछ पर थाना माधवनगर के अप.क्र . 156/21 एवं 175/21 धारा -379 भादवि का अपराध करना स्वीकार किया ।जिसके कब्जे से दो मोटर सायकल , 03 मोबाईल , एवं चोरी गया अन्य सामान कुल लगभग -1,00000 / – रूपये की सम्पत्ति जप्त किया गया है ।। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गया है । उक्त कार्य में चौकी प्रभारी झिंझरी उनि.रश्मि सोनकर , प्र.आर . 203 राजेश सिंह , प्र.आर . 376 गंगाराम , आर . 592 जज कुमार , आर . 713 सुरेश , प्र . आर . 208 जोगेनद्र तिवारी सै . मोती लाल एंव सायबर सेल कटनी प्रभारी नीरज दुबे एवं आरक्षक प्रशान्त , आरक्षक शुभम गौतम आरक्षक चन्दन , आर . प्रीतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।