शहर सहित माधवनगर में धूमधाम से मनाई गई झूलेलाल जयंती, सिंधु नौजवान मंडल ने निकाली विशाल शोभायात्रा

0

शहर सहित माधवनगर में धूमधाम से मनाई गई झूलेलाल जयंती, सिंधु नौजवान मंडल ने निकाली विशाल शोभायात्रा
कटनी।। चेट्रीचंड्र महोत्सव कटनी, माधवनगर सहित समूचे शहर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। गुरुनानक वार्ड सब्जी मंडी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए तांता लगा हुआ है, प्रातः 7 बजे दुग्धाभिषेक, पूजा अर्चना, महा आरती पश्चात पल्लव दोपहर 12 बजे आम भण्डारा (लंगर) शुरू हो गया है। जिसमें प्रसाद ग्रहण करने समूचे क्षेत्र से लोग आ रहे हैं। यहां श्री सिंधु नौजवान मंडल के समस्त सेवादार अपनी सेवाएं प्रदान कर कार्यक्रमों की शोभा बढ़ा रहे हैं। आज शाम 7 बजे मंदिर प्रांगण से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी जिससे जीवित झांकियां शोभायमान होंगी। शोभायात्रा मार्ग में मेन रोड व्यापारी संघ द्वारा सात विभीन्न स्थानों पर प्रसाद व शरबत वितरण की व्यवस्था रखी गई है। गुरुनानक वार्ड सब्जी मंडी स्थित श्री झूलेलाल मन्दिर में 10 दिवसीय धार्मिक आयोजनों की धूम रही। जिसमें शुक्रवार 21 मार्च से बुधवार 26 मार्च तक प्रातः 6 बजे विशाल प्रभातफेरी निकाली गई जो श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारम्भ होकर, शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्री झूलेलाल मंदिर पहुँची। वहीं आज झूलेलाल जयंती पर विविध धार्मिक आयोजनों के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। इसके बाद शाम को श्री झूलेलाल की विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राम रतन पायल नवीन मोटवानी शनि करमचंद सुरेश रौचलानी राजेश रोहरा संजय बजाज अहमद बिट्टू अवकाश जायसवाल गोविंद चावला नेवदराम खूबचंदानी सुरेश गांधी राजेश वनवारि चेतवानी त्रिलोक चंद्र भोजवानी वीरेंद्र लालवानी नानकराम खूबचंदानी सुनील हसीजा राजेश खूबचंदानी मनोहर उद्यवानी मेघराज खूनचदानी मदन सेवलानीनरेश गंगवानीअजय केसवानी विजय रोहरा संजय खूबचंदानी ठाकुर दास रंगलानी शशि रतनानी साजन बजाज बलराम हसानी अजय जैसवानी सहित शहर के गणमान्य नागरिक व समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed