जितेन्द्र सिंह उपनिरीक्षकएवं सउनि भगवान दीन पटेल पुलिस विभाग से हुये सेवानिबृत
गिरीश राठौर
अनुपपुर/उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर 01.07.1981 को नियुक्त हुये थे। आरक्षक से लेकर उपनिरीक्षक तक जिला शहडोल, जीआरपी इटारसी एवं जिला अनूपपुर में पदस्थ होकर दिनांक 31.12.2022 को उपनिरीक्षक के पद से आर्द्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिबृत हुये एवं सहायक उपनिरीक्षक भगवान दीन पटेल जो दिनांक 16.04.1984 को राज्य विभाजन के पूर्व जिला जगदलपुर छ0ग0 में आरक्षक के पद पर नियुक्त हुये थे। जो राज्य विभाजन से पूर्व छ0ग0 के जिला जगदलपुर, दंतेवाडा, कांकेर एवं विभाजन के बाद मध्यप्रदेष के जिला सागर एवं अनूपपुर में पदस्थ होकर दिनांक 31.12.2022 को सहायक उपनिरीक्षक के पद से आर्द्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिबृत हुये हुये।
सेवानिबृति के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवांर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के द्वारा शाल, श्रीफल एवं पुलिस स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया एवं दीर्घायु व स्वस्थ्य रहने की कामनां की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर, अतिरिक्त पुलिस श्री अधीक्षक अभिषेक राजन, पुलिस अधीक्षक के निज सचिव एन0एस0ठाकुर, मुख्य लिपिक धर्म सिंह परस्ते एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।