जिये सिंधी सेवा समिति ने गरीबों को वितरित किये गर्म कपड़े

0

धनपुरी। समाजसेवी संस्था जिये सिंधी सेवा समिति द्वारा वार्ड नं.-20 में बेहद गरीब व असहाय परिवारों ठंड से बचने के लिये कम्बल एवं बच्चे बच्चियों व वरिष्ठ जनों को चप्पल, जूते एवं मोजे का वितरण किया गया। संस्था की अध्यक्षता श्रीमति काजल ग्वालानी ने इस अवसर में कहा कि जैसा कि सब जानते हैं कि ठंड का समय चल रहा हैं तो उस परमात्मा ने हम लोग को इतना योग्य बनाया है की जो गरीबों व असहाय लोगों के लिए हम करे आज हम सब इक्कठा हुए है, गरीबों में कम्बल, जूते, मोजे, चप्पल का योगदान करने हमारी संस्था हमेशा कुछ न कुछ जैसे वृद्ध, असहाय लोगों के लिए करती है, आगे भी सभी बहनों, भाइयों से निवेदन है कि मिलजुलकर नए-नए अच्छे सामाजिक कार्य करते रहे। धनपुरी बुढ़ार संघ के अध्यक्ष अनिल रूचंदानी ने कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि हम किसी के काम आ सके, किसी का थोड़ा सा भी सहयोग कर सकें। अनिल रुचन्दानी ने इस अवसर के लिए धनपुरी नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमति रविन्द्र सिंह कौर को भी आने के लिए धन्यवाद दिया। वार्ड के पार्षद आनंद कचरे का भी हृदय से धन्यवाद व अभिनन्दन किया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में भीमन नांकवानी, राजू गिडवानी, राजेश पंजवानी, धर्मेंद्र केवलानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू लाल, प्रदेश सहसचिव रीता राजवानी, बुढ़ार-धनपुरी की अध्यक्ष काजल ग्वालानी, उपाध्यक्ष हर्षा रुचन्दानी, अंजु तोतानी, लता रुचन्दानी, मीरा मेघानी, दिव्या नांकवानी, दीपा नांकवानी, आंचल नांकवानी, रेनू रूचंदानी, सौम्या ग्रुप की सभी बहने उपस्थित हुई। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रविन्द्र सिंह कौर, विनीता जयसवाल, आनंद कचरे व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed