अवैध एवं जहरीली शराब के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही

उमरिया। अवैध एवं जहरीली शराब के विरुद्ध शासन निर्देशो के अनुक्रम में चलाए जा रहे विशेष अभियान में वृत्त मानपुर आबकारी तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही में ग्राम सेमरा, परासी अमिलिया ,नौगामा, सीगुड़ी,बलहौड़ मानपुर आदि ग्रामों मे दी गई जिसमें 28 ली. हाथभठ्ठी शराब एवं 525 किलो ग्राम महुआ लाहन जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पांच प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।