RPF थाने में GRP , आरपीएफ एवं KATNI पुलिस की संयुक्त बैठक RPF DIG रजनीश कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में संपन्न

0

RPF थाने में GRP , आरपीएफ एवं KATNI पुलिस की संयुक्त बैठक RPF DIG रजनीश कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में संपन्न
कटनी।। महाकुंभ में पुण्य स्नान करने के लिए कटनी से जा रहे लाखों श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न होने पाए इस बात को लेकर आरपीएफ थाने में जीआरपी, आरपीएफ एवं कटनी पुलिस की संयुक्त बैठक का आयोजन आरपीएफ डीआईजी रजनीश कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में संपन्न हुई। बैठक में आरपीएफ डीआईजी रजनीश कुमार त्रिपाठी ने भीड़ मैनेजमेंट से जुड़े अनुभवों को साझा करते हुए आपसी तालमेल बनाकर बेहतर प्रबंधन करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कटनी रेलवे स्टेशन पर किए गए प्रबंधों के विषय में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अप्रत्याशित मात्रा में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए हर तरह की तैयारी की जाए। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भीड़ को बढ़ने न दिया जाए। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को कुछ इस तरह से स्टेशन में प्रवेश कराया जाए ताकि उन्हें असुविधा भी न हो और सभी श्रद्धालु आराम से अपनी यात्रा संपन्न कर सकें। डीआईजी श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्लेटफार्म के अंदर बहुतायत मात्रा में भीड़ के जमा होने से कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है, इस बात को ध्यान में रखते हुए जीआरपी, आरपीएफ प्लेटफार्म के अंदर यात्रियों की संख्या पर विशेष निगाह रखें। इस काम में सिटी पुलिस की भी मदद ले, यात्रियों को प्लेटफार्म के रेलवे स्टेशन के बाहर ही रोक कर रखा जाए और क्रमबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को प्लेटफार्म के अंदर व गाड़ियों में बैठाल कर प्रयागराज की ओर रवाना किया जाए। कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन एवं मुड़वारा रेलवे स्टेशन से जाने वाले श्रद्धालुओं को पहले तो स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में ही व्यवस्थित रूप से रोक कर रखा जाए उसके बाद प्लेटफार्म पर उन्हें कुछ इस तरह से छोड़ा जाए जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी भी न हो और सभी लोग आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सके। बैठक में उन्होंने कटनी स्टेशन के आउटर पर रेल यात्रियों के साथ होने वाली लूटपाट की घटनाओं को लेकर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए हर संभव कदम उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि लूटपाट की घटनाएं जिस कदर कटनी रेलवे स्टेशन के आउटरों पर होती है वैसी किसी अन्य रेलवे स्टेशन पर सामने नहीं आती। बैठक के उपरांत डीआईजी श्री त्रिपाठी ने आरपीएफ और जीआरपी के स्टाफ के साथ कटनी रेलवे स्टेशन के आउटरों का निरीक्षण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed