एसपी एवं डीआईजी रेल द्वारा पुलिस एवं रेलवे के अधिकारियों की ली गई संयुक्त बैठक, दिए गए आवश्यक निर्देश

एसपी एवं डीआईजी रेल द्वारा पुलिस एवं रेलवे के अधिकारियों की ली गई संयुक्त बैठक, दिए गए आवश्यक निर्देश
कटनी।। दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं डीआईजी रेल रजनीश कुमार त्रिपाठी द्वारा स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में पुलिस एवं रेल अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली गई।
बैठक में महाकुंभ प्रयागराज में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने एवं स्टेशनों में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे स्टेशन में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए, कटनी और मुड़वारा रेलवे स्टेशन में महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ जमा हो रही है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा का जायजा लेने सभी अधिकारीगण कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन एवं मुड़वारा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पर उन्होंने यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा श्रद्धालुओं, यात्रियों से अपील की गई कि वे रेलवे स्टेशन में बनी पीली लाइन को क्रॉस न करें, रेल सेफ्टी से संबंधित नियमों का अनुपालन करें, जब तक कि ट्रेन रुक ना जाए, ट्रेन के दरवाजे ना खुल जाए भगदड़ ना करें। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सीनियर ऑफिसर्स लगातार मौके पर विजिट करते रहे, रेल्वे कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट करते रहे, ट्रेन की जो सूचना है कि कौन सी ट्रेन, किस प्लेटफार्म पर आना है वह निश्चित है उसमें अंतिम क्षणों में कोई बदलाव न हो ताकि यात्रीगण परेशान ना हों। हॉस्पिटल की टीम और फायर ब्रिगेड स्टेशन में उपलब्ध रखने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जीआरपी पुलिस अधीक्षक जबलपुर व वरिष्ठ सेनानी मुनब्बर खान, सहायक सेनानी डी पी कुशवाहा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक संजय दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा, कमर्शियल इंस्पेक्टर संजय सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी एवं आरपीएफ थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।