अवैध अतिक्रमण पर ग्राम रोहनिया में संयुक्त दल की कार्यवाही, 20 लाख रुपये मूल्य शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर किये गये निर्माण को हटाया
अवैध अतिक्रमण पर ग्राम रोहनिया में संयुक्त दल की कार्यवाही, 20 लाख रुपये मूल्य शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर किये गये निर्माण को हटाया
कटनी- जिले में अवैध भू-माफिया और शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अभियान चलाकर की जा रही है। जिसके तहत राजस्व, पुलिस और संबंधित निकायों की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को बड़वारा तहसील के ग्राम रोहनिया में भी कार्यवाही की गई है। एसडीएम बड़वारा बलबीर रमन ने बताया कि बुधवार को तहसीलदार बड़वारा क्षमा शराफ के नेतृत्व में ग्राम रोहनिया पहुंचे राजस्व और पुलिस की टीम ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर किये गये निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में प्रशासनिक अमले द्वारा लगभग 20 लाख मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।