पुलिस, प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन का किया गया संयुक्त भ्रमण, दिए गए आवश्यक निर्देश

0

पुलिस, प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन का किया गया संयुक्त भ्रमण, दिए गए आवश्यक निर्देश


कटनी।। दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ घटना को देखते हुए कटनी पुलिस अलर्ट मोड में है, महाकुंभ प्रयागराज में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने एवं स्टेशनों में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे स्टेशन में चौकसी बढ़ाई गई है, कटनी और मुड़वारा रेलवे स्टेशन में महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ जमा हो रही है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, अपर कलेक्टर , एसडीएम सहित कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा, आरपीएफ, सीआरपीएफ एवं पुलिस बल के साथ मुख्य रेलवे स्टेशन एवं मुड़वारा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पर उन्होंने आरपीएफ थाना प्रभारी से यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी ली गई।


पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रद्धालुओं, यात्रियों से अपील की गई कि वे रेलवे स्टेशन में बनी पीली लाइन को क्रॉस न करें, रेल सेफ्टी से संबंधित नियमों का अनुपालन करें, जब तक कि ट्रेन रुक ना जाए, ट्रेन के दरवाजे ना खुल जाए भगदड़ ना करें। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सीनियर ऑफिसर्स लगातार मौके पर विजिट करते रहे, रेल्वे कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट करते रहे, ट्रेन की जो सूचना है कि कौन सी ट्रेन, किस प्लेटफार्म पर आना है वह निश्चित है उसमें अंतिम क्षणों में कोई बदलाव न हो ताकि यात्रीगण परेशान ना हों। हॉस्पिटल की टीम और फायर ब्रिगेड स्टेशन में उपलब्ध रखने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed