देश भर के पत्रकारों के बीच कटनी जिले के पत्रकार ने बनाई अलग छवि, पत्रकारिता के क्षेत्र में शिव को मिला झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार जयपुर में पत्रिका समूह द्वारा आयोजित समारोह में किया गया सम्मानित
देश भर के पत्रकारों के बीच कटनी जिले के पत्रकार ने बनाई अलग छवि, पत्रकारिता के क्षेत्र में शिव को मिला झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार
जयपुर में पत्रिका समूह द्वारा आयोजित समारोह में किया गया सम्मानित
कटनी। पत्रिका समूह के पत्रकार व कटनी पत्रिका समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख शिवप्रताप सिंह को जयपुर में पं. झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पत्रिका समूह की ओर से गुरुवार को जयपुर में आयोजित पं. झाबरमल्ल शर्मा की स्मृति में आयोजित व्याख्यानमाला व वार्षिक पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में पत्रिका समूह के प्रबंध निदेशक निहाल कोठारी व निदेशक भुवनेश जैन द्वारा प्रदान किया गया।
कटनी पत्रिका के ब्यूरोप्रमुख शिवप्रताप सिंह द्वारा आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेचने व कटनी जिले में कलेक्टरों द्वारा बड़े स्तर पर अनुमति देने का मामला उजागर किया गया था। उल्लेखनीय है कि पत्रिका समूह अपने रचनाकारों को प्रोत्साहन के तहत हर वर्ष इसके परिशिष्टों में प्रकाशित कहानियों व कविताओं में से श्रेष्ठ को पुरस्कार भी प्रदान करता है। इस अवसर पर पत्रिका समूह के वार्षिक पत्रकारिता पुरस्कार भी प्रदान किए जाते है। पत्रिका समूह हर वर्ष पत्रकारिता की विभिन्न विधाओं में पत्रकारों को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित करता है। जानकारी के अनुसार मूर्धन्य पत्रकार व साहित्यकार पं. झाबरमल्ल शर्मा की स्मृति में आयोजित इस व्याख्यानमाला की शुरुआत वर्ष 1992 में हुई थी। तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा इस कार्यक्रम की पहली कड़ी में मुख्य वक्ता थे। कटनी पत्रिका के ब्यूरो प्रमुख शिव प्रताप सिंह ने यह सम्मान प्राप्त कर पत्रकारिता के क्षेत्र में जिले सहित पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। जयपुर में आयोजित हुए सम्मान समारोह में देश भर से कुछ चुनिंदा पत्रकार चयनित होकर पहुंचे थे जिसमे कटनी के शिव प्रताप भी एक थे। देश भर से पहुंचे पत्रकारों के बीच शिव ने अपनी और अपने जिले के लिए एक अलग छवि बनाकर कटनी जिले के सभी पत्रकारों का सम्मान बढ़ाया हैं। कटनी जिले के समस्त पत्रकार जगत शिवप्रताप सिंह के इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त कर उनके और उज्जवल भविष्य की कामना करता है।