सामाजिक दायित्व को निभाने में पत्रकार ने निभाई अग्रणी भूमिका वरिष्ठ पत्रकार स्व.राजाराम गर्ग जी की जन्म जयन्ती पर श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन कटनी।
सामाजिक दायित्व को निभाने में पत्रकार ने निभाई अग्रणी भूमिका
वरिष्ठ पत्रकार स्व.राजाराम गर्ग जी की जन्म जयन्ती पर श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन
कटनी। पत्रकार आज कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। कोरोनाकाल में प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद शहर के पत्रकार हर कसौटी पर खरा उतरे हैं। अपने काम के साथ ही सामाजिक दायित्व को निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभाई है। जन समस्याओं को लेकर भी पत्रकारों ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है। उत्कृष्ट कार्य के लिए आज पत्रकारों का सम्मान किया जा रहा है, इसके लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं। यह बात जिला अधिवक्ता संघ कटनी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अमित शुक्ला ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई कटनी द्वारा वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राजाराम गर्ग जी की जन्म जयंती के अवसर पर श्री हॉस्पिटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसन्दी से व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात कवि सुरेश सोनी ऋतुराज एवं वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राजाराम गर्ग जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता गर्ग की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों ने वीणावादिनी मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह के प्रथम चरण में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला पदाधिकारियों द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत श्रृंखला के उपरांत मशहूर शायर मारूफ अहमद हनफ़ी के सफल संचालन में कवि सम्मेलन शुरू हुआ। जिसमे नवनीत शर्मा ओझ, शायरा सोनम साहू शहडोल एवं विजय आंनद मेहरा द्वारा शानदार काव्यपाठ करते हुए जमकर सराहना अर्जित की। वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात कवि सुरेश सोनी ऋतुराज ने देश के वर्तमान हालातों और नेताओं द्वारा की जा रही लूटखसोट पर अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से तीखा व्यंग्य प्रस्तुत किया। श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आशीष सोनी ने अपने उद्बोधन में एक साल के कार्यकाल के दौरान किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए सभी पत्रकार साथियों द्वारा इस दौरान दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं आगे भी हर सम्भव सहयोग प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम प्रभारी पीएचडी गुरु डॉ सुरेंद्र राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रमजीवी पत्रकार संघ के नए चुनाव और नवीन कार्यकारिणी के गठन होने तक आशीष सोनी कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे। डॉ राजपूत ने आयोजन की सफलता के लिए सभी सहयोगियों, अतिथियों एवं उपस्थित पत्रकार साथियों का हृदय से आभार जताया। युवा पत्रकार यश खरे ने कहा कि पत्रकारों को हर परिस्थिति में एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। किसी भी पत्रकार साथी पर संकट आने पर हर सम्भव सहयोग करते हुए डटकर मुकाबला करना चाहिए। बरही के पत्रकार आनंद सराफ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार आज कई तरह की चुनोतियों का सामना कर रहे हैं। पत्रकारों को पत्रकार बनकर कार्य करने की जरूरत है न कि पक्षकार बनकर। सीटीएन की न्यूज एंकर दीपिका पांडे ने शानदार कविता प्रस्तुत की। पत्रकार रश्मी राय ने भी चार पंक्तियों के माध्यम से अपनी बात रखी। बरही से आये पत्रकार नीरज तिवारी ने देशभक्ति पर आधारित शानदार कविता के माध्यम से पूरा वातावरण देशभक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
उत्कृष्ट कार्य के लिए इनका हुआ सम्मान
श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दूसरे चरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए शहर एवं ग्रामीण अंचल के पत्रकार साथियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमे प्रिंट मीडिया के क्षेत्र से यशभारत के वरिष्ठ पत्रकार राजा दुबे, दैनिक भारती के संपादक, आशीष रैकवार, अश्विनी बड़गैंया, हेमदर्शन गौर, संजय गुप्ता, जाहिद हुसैन सिद्दीकी, यश खरे, वंदना तिवारी, बाल्मीकि पांडे, सुजीत तिवारी, राकेश तिवारी, असलम खान, अंकुश रजक, ग्रामीण क्षेत्र से पुष्पेंद्र मोदी बाकल, आनंद सराफ बरही, प्रिया दुबे स्लीमनाबाद, हरिशंकर बैन बरही, आसिफ खान बरही, महेंद्र नायक बड़वारा, न्यूज एंकर में दीपिका खम्परिया सीटीएन, सजल सांधेलिया, रश्मि राय विशेष सम्मान, अशोक अग्रवाल बिलहरी, मनोज तिवारी, नीरज तिवारी बरही, अनूप दुबे ढीमरखेड़ा, सौरभ गर्ग ढीमरखेड़ा को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का कुशल संचालन जिलाध्यक्ष आशीष सोनी एवं डॉ ज्योति राजपूत ने किया।
चिकित्सा एवं समाजसेवा के क्षेत्र से सक्सेना दंपत्ति सम्मानित
चिकित्सा के क्षेत्र में कटनी का नाम महाकोशल एवं पूरे मध्यप्रदेश में गौरवान्वित करने पर श्री हॉस्पिटल के संचालक एवं प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ दीपक सक्सेना एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमती शोभना सक्सेना को चिकित्सा के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कटनी गौरव अलंकरण के सम्मान से सम्मानित किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में सुभाष गर्ग , ऋचा गर्ग ,अनंत गुप्ता, श्याम तिवारी , नवनीत गुप्ता , डॉ मनोज खरे ,सुरेश उसरेथे , अजय उपाध्याय श्यामलाल सूर्यवंशी संतोष सोनी दीपक माथुर नदीम खान ,लालू कुशवाहा ,शैलेंद्र कुशवाहा , हितेन्द्र स्वर्णकार आदि की उपस्थिति रही।