दिवंगत टीवी पत्रकार कमाल खान को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजली
दिवंगत टीवी पत्रकार कमाल खान को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजली
कटनी ॥ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य तिराहे पर क्षेत्र शहीद स्मारक में दिवंगत एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के असमायिक निधन पर शहर के स्थानीय पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ! पत्रकार जगत के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। इस दौरान एनडीटीवी के स्थानीय रिपोर्टर आरबी गुप्ता , आज तक के अमर ताम्रकार, वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी,यश भारत सह-सम्पादक आशीष सोनी,शैलेष पाठक, अरविंद गुप्ता , न्यूज़ वर्ल्ड /एम.के.एन. टी.वी. संवाददाता जाहिद हुसैन सिद्दीकी, खबर मध्यप्रदेश संवाददाता अशलम खान,साधना प्लस संवाददाता राकेश तिवारी, सचिन तिवारी जबलपुर दर्पण,प्रवीण पाराशर वाइस एमपी न्यूज ,रवि गुप्ता जन आवाज, मुरली प्रथ्यानि,इनायत खान सहित पत्रकार मौजूद रहे।