कोरोना के प्रति जागरूक करने पत्रकार निभाएं भूमिका : मुख्यमंत्री

कलमकारों से रूबरू हुए प्रदेश के मुखिया
शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के प्रति लोागो को जागरूक करने में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार अहम भूमिका निभाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसे रोकने के लिए जनमानस को जागरूक करने में पत्रकार अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से सकारात्मक वातावरण का निर्माण करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब को मिलकर मानवता की सेवा करना है और कोरोना संक्रमण को हराने के लिए हम सब साथ मिलकर लड़ेगे, यही मेरी सभी से अपेक्षा है।
तेजी से किया जाये वैक्सीनेशन कार्य
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कार्यक्रम में पत्रकारो को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निरतंर प्रयास किये जा रहे है , जनता को बेहतर से बेहतर उपचार मिले इसके प्रयास किये जा रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय चिकित्सालयो में जांच की सुविधा बढ़ाई जा रही है, बेडस बढाए जा रहे है और वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालो में भी कोरोना संक्रमित मरीजो को उपचार मुहैया कराने के प्रयास किये जा रहे है तथा प्राइवेट चिकित्सालयो में उपचार की दरें भी निर्धारित की जा रही है।
आर्थिक शोषण रोकने हो रहे प्रयास
श्री चौहान ने कहा कि प्राइवेट चिकित्सालयो में मरीजो का किसी भी प्रकार आर्थिक शोषण न हो इसके भी प्रयास किये जा रहे है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ लोगो का सहयोग भी आवश्यक है। उन्होने कहा कि, पत्रकारो एवं समाचार चैनलो में कोरोना संक्रमण रोकने में अहम भूमिका निभा रहे है, समाचार चैनल एवं समाचार पत्रो ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लोगो को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई है।