आयुष शिविर में 614 रोगियो का हुआ उपचार
आयुष शिविर में 614 रोगियो का हुआ उपचार
कटनी॥ सुशासन दिवस एवं अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयुष मेला सत्यज्योत लॉन्स कटनी में आयोजित किया गया। इस आयुष मेले में हितग्राहियों का आयुर्वेद तरीके से प्रकृति परीक्षण कर मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग द्वारा संचालित स्कॉच अवार्ड से सम्मानित टेलीमेडिसिन आयुष की कयोर एप से रजिस्ट्रेशन किया गया। आयुर्वेद आहार स्वास्थ्य पोषण रसायन स्टॉल से हितग्राही लाभान्वित हुए। शिविर में त्रिकुट काढ़ा का वितरण हुआ। इस आयुष मेले व स्वास्थ्य शिविर में 614 रोगी लाभान्वित हुए।