गणेशोत्सव की भक्ति लहर में डूबा कैमोर, हर पंडाल में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

गणेशोत्सव की भक्ति लहर में डूबा कैमोर, हर पंडाल में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
कैमोर/कटनी।। उद्योग नगरी कैमोर इन दिनों विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की भक्ति में सराबोर है। नगर के अमरैया पार से लेकर तिलक चौक तक हर जगह भव्य पंडालों में स्थापित गणेश प्रतिमाएं श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। कहीं महाआरती का आयोजन हो रहा है तो कहीं 56 भोग लगाकर बप्पा को प्रसन्न किया जा रहा है।
गणेश पंडालों में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद भी लोग भरपूर उठा रहे हैं। बच्चे, युवा और महिलाएं सभी श्रद्धा और उत्साह के साथ इन आयोजनों में भाग ले रहे हैं। कैमोर में गणेशोत्सव की शुरुआत लगभग 80 साल पहले एसीसी उद्योग में कार्यरत महाराष्ट्रीयन समाज के लोगों ने की थी। धीरे-धीरे यह आयोजन नगर की संस्कृति का हिस्सा बन गया। आज अमरैया पार, खलवारा बाजार, आज़ाद चौक, चमन चौराहा, मुरलीधर मंदिर, आर्टिजन कॉलोनी, पनिहाई कॉलोनी, कैलाश नगर, इंदिरा नगर, एवरेस्ट कॉलोनी, तिलक चौक और अन्य क्षेत्रों में भव्य प्रतिमाएं स्थापित हैं और पूरे जोश-ओ-खरोश से आयोजन हो रहे हैं।
नगर परिषद अध्यक्ष पलक ग्रोवर ने लगाई हाजिरी
कैमोर नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पलक नमित ग्रोवर भी लगातार गणेश पंडालों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रही हैं। 3 सितंबर को उन्होंने आज़ाद चौक पंडाल में गणपति बप्पा की आराधना की, जहां समिति ने उनका आत्मीय स्वागत किया। वे मुरलीधर मंदिर क्षेत्र में आयोजित महाआरती में भी शामिल हुईं।
आज होगा आर्केस्ट्रा कार्यक्रम
मुरलीधर मंदिर गणेश पंडाल के पास यंग स्टार्स समिति आज शाम 9 बजे से अपने पूर्व संरक्षक स्व. अशोक पाठक की स्मृति में सुमधुर आर्केस्ट्रा प्रस्तुति आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि परिषद अध्यक्ष पलक ग्रोवर होंगी। वहीं आज़ाद चौक समिति भी प्रतिदिन भक्ति गीतों, भजनों और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को आनंदित कर रही है।