प्रेम और भाईचारे के साथ कजलिया पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
संदीप तिवारी
नौरोजाबाद:- आज के दिन प्रेम और भाईचारे के साथ कजलिया पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कजलिया को एक दूसरे के कानो में लगा के लोग गले मिलते हुए दिखे ये पर्व पारंपरिक रूप से रक्षाबंधन के दूसरे दिन मनाया जाने वाला कजलिया पर्व है इस दिन हरियाली बांटने का रिवाज माना जाता है हम आप को बता दे कि समाज में इसके मायने सामाजिक सद्भाव,आपसी प्रेम व भाईचारे को मजबूत करने का एक मौका होता है इस पर्व पर लोग हरियाली के सहारे ने सिर्फ पूरे साल के गिले शिकवे दूर कर लेते हैं और छोटी ओर बड़ी रंजिश और मनभेद को भूलाकर नये सिरे से जीवन की शुरूआत करते हैं. लोगों की माने तो पारंपरिक रूप से मनाए जाने वाले कजलिया पर्व की चमक भले ही आधुनिकता की चकाचौंध ने फीकी कर दी हो, लेकिन एक जमाना ऐसा भी था जब आज के दिन बड़ी बड़ी रंजिशे भी दोस्ती में तब्दील हो जाती थी।