श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में मानपुर में कलश यात्रा निकालकर हुआ आयोजन

0

मानपुर। नगर परिषद मुख्यालय में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 22 जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली गई,रथ में विराजमान राम लक्ष्मण सीता एवं हनुमान जी की जगह-जगह पूजा की गई, यह कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ श्री राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी की झांकी सजाकर जय श्रीराम का जय घोष लगाते हुए प्रारम्भ कर बस स्टैंड होते हुए हॉस्पिटल के सामने से पूरे मार्केट का भ्रमण कर राम मन्दिर में समापन किया गया। महिलाओं के द्वारा कलश लेकर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम भगवान के प्राण-प्रतिष्ठा में सभी लोग भगवा वस्त्र पहनकर तिलक लगाएं हुए थे, महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे नाचते -गाते हुए श्रीराम के जयघोष लगाते हुए आगे बढ़ते रहे, जिससे पूरा नगर श्रीराम के भक्ति में गुंजायमान हो गया। कलश लेकर निकाली गई शोभा यात्रा को देखकर लग रहा था कि यह मानपुर नगर नहीं बल्कि श्रीराम जी की जन्मभूमि अयोध्या नगरी है। श्री राम जानकी मंदिर परिसर पहुंच कर सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई, जगह-जगह मन्दिरों में रामायण कीर्तन, भजन करते हुए भण्डारे का आयोजन किया गया। मानपुर के कई व्यापारियों ने भण्डारे का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी रामभक्तों ने भारी संख्या में प्रसाद ग्रहण किए है।
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार कन्हैयालाल, थाना प्रभारी शरद खंपरिया, समाजसेवी हरीश विश्वकर्मा, रामगरीब गुप्ता, राजेंन्द्र प्रसाद गुप्ता, नरेश गुप्ता, लालू गुप्ता, मोनू विश्वकर्मा, राजेश गुप्ता, विमल गुप्ता, सीमा गुप्ता, क्रांति गुप्ता, पुष्पलता गुप्ता, अंजली गुप्ता, रिंकी गुप्ता, रुचि गुप्ता, मुस्कान गुप्ता, कान्हा गुप्ता, महक गुप्ता, गुल्लू गुप्ता, बिनय चतुर्वेदी, पंकज चतुर्वेदी, सन्तोष गुप्ता आदि हजारों की संख्या में राम भक्त उपस्थिति होकर इस शोभायात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed