कालरी प्रशासन को अनहोनी का इंतजार
मासूमों की जान खतरे में डाल रहे बस मालिक
नौरोजाबाद। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय एवं अन्य विद्यालय के लिए नौरोजाबाद उपक्षेत्र के लिए तीन बसें आवंटित की गई है, जिन बसों में सवार होकर बच्चे अपने-अपने विद्यालय जाते हैं, इन बसों के लिए कालरी प्रबंधन ने निर्धारित रूट दिया हुआ है, जो की सभी बस मालिको के लिए वर्क आर्डर जारी किया गया है, जिसमे यह स्पष्ट लिखा है कि बसे नगर के विभिन्न वार्डो से बच्चों को लेकर गंतव्य तक जाएगी, परंतु कुछ बस मालिक अपने फायदे के लिए कम दूरी का रूट खुद ही निर्धारित कर लिए है, यहां तक कि इन बस मालिको की धौस इतनी है कि कालरी के अधिकारी इनसे डरते है, जो निर्धारित बस रूट , बस पास को नजरअंदाज करते हुए अपने मन मुताबिक बनाकर एक ही बस क्रमांक एमपी 54 टी 0254 में निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को ठूंस कर बैठाया जाता है। बस की केबिन में 15-20 बच्चे बैठना आम बात है । सुरक्षित यातायात के नियमों एवं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने के लिए कोई भी जिम्मेदार मौजूद नहीं है। केंद्रीय विद्यालय के समीप एक हनुमान टेक पुल है, जिसमें ओवरलोड बस होने से आए दिन अनहोनी होने का खतरा बना रहता है, इधर प्रबंधन भी घटना या दुर्घटना के बाद ही जागता है। क्या प्रबंधन कोई घटना या दुर्घटना का इंतजार कर रहा है, जबकि दो बस सदैव खाली ही जाती हैं, इस हालात को देखने के लिए कालरी प्रबंधन के अधिकारी कभी बसों का निरीक्षण नही करते ताकि व्यवस्था को सही कर सके और बच्चे सुरक्षित यात्रा कर सके।