रौनक खंडेलवाल को कमलनाथ ने किया सम्मानित, प्रदेश में उत्कृष्ट जिलाद्य्क्ष का मिला खिताब रौनक ने 19 बिंदुओं का ड्राफ़्ट बना कर कमलनाथ को सौंपा जिसमे से 8 बिंदुओं को कांग्रेस के प्रदेश वचनपत्र में शामिल करने का मिला आश्वासन
रौनक खंडेलवाल को कमलनाथ ने किया सम्मानित, प्रदेश में उत्कृष्ट जिलाद्य्क्ष का मिला खिताब
रौनक ने 19 बिंदुओं का ड्राफ़्ट बना कर कमलनाथ को सौंपा जिसमे से 8 बिंदुओं को कांग्रेस के प्रदेश वचनपत्र में शामिल करने का मिला आश्वासन
कटनी । भोपाल के मानस भवन में मध्य प्रदेश के उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ का संवाद कार्यक्रम के रूप में महासम्मेलन आयोजित किया गया इस महासम्मेलन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश भर से आए उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरडिया के नेतृत्व में कटनी जिला उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रौनक खंडेलवाल को उनकी सक्रियता एवं मेहनत के लिए सम्मान प्रदान किया।
रौनक ने जिले एवं प्रदेश स्तर पर मेहनत कर 19 बिंदुओं का ड्राफ्ट बनाकर कमलनाथ को सौंपा जिसमे से लगभग 8 बिंदुओं को कांग्रेस के वचनपत्र में शामिल करने का आश्वासन रौनक को मिला। रौनक ने प्रकोष्ठ के शहर अध्य्क्ष राहुल होतवानी के साथ मिलकर प्रदेश के अन्य जिलों के राइस एवं दाल मिलर्स को भोपाल ले जाकर उनकी समस्याओं को कमलनाथ के समक्ष रखा।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के संवाद कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि उद्योगपति सरकार की आर्थिक रीड की हड्डी होते हैं इन्हीं के द्वारा राजस्व के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराए जाते हैं। कांग्रेस की सरकार में प्रदेश का व्यापारी दुखी नहीं होगा व्यापार में सरलीकरण लाकर व्यापारियों को राहत दी जाएगी तथा व्यापारियों का सम्मान बरकरार रहे ऐसे प्रयास किए जाएंगे।
प्रदेश के मिलर्स को मंडी टैक्स एवं मिलिंग में आ रही अन्य समस्या को लेकर भी आश्वस्त किया। भोपाल में आयोजित महासम्मेलन में कटनी से प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गोविन्द सचदेवा, काँग्रेस के वरीष्ठ नेता मोहन बत्रा, राहुल होतवानी मुकेश छत्तनी , ईश्वर बहरानी, आकाश तिवारी, अंकित सिंघानिया, दीपक केसरवानी, प्रेम बत्रा , ईश्वर रोहरा एवं अनेक व्यापारी एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पहुंचे थे तथा पूरे प्रदेश से लगभग 2000 व्यापारी शामिल हुए ।