अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कर्मनिष्ठा फाउंडेशन ने किया रंगारंग कार्यक्रम

0

सुधीर यादव (9407070722)

शहडोल – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कर्मनिष्ठा फाउंडेशन ने कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. प्रियंका त्रिपाठी और कोर ग्रुप की मेंबर सोनिया शाकिर ने दीप प्रज्वलन किया। सर्वप्रथम डॉ. प्रियंका ने फाउंडेशन की स्थापना और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए नारियों की समाज में अहम भूमिका पर रोशनी डाली और महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित कविता पढ़ी । फाउंडेशन के मेंबर एवं शहर की उपस्थित अन्य महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।काव्य पाठ शिवानी तिवारी, सोनाली सक्सेना, साक्षी सीतलानी और छाया गुप्ता ने, नृत्य सुगंधिता सराफ, निधि श्रीवास्तव और क्षमा मिश्रा ने फिल्मी गीत ज्योतिका श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया।फाउंडेशन की सभी स्थानीय सदस्यों ने अपने-अपने व्यवसाय और अनुभव को साझा किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट क्षेत्र में उपलब्धि अर्जित करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमें विशेष रूप से श्रीमती अमिता चपरा को प्रथम महिला भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर, डॉ. सुधा नामदेव और रूपाली सिंघई को सिकल सेल और थैलेसीमिया जैसी बीमारी के लिए कैंप और लोगों को जागरूक करने के उल्लेखनीय कार्य करने पर एवं श्रीमती किरण पाठक को सामाजिक क्षेत्र में उपलब्धि अर्जित करने पर शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

डॉ. प्रियंका ने फाउंडेशन के सभी मेंबर्स को महिला दिवस की बधाई देते हुए उन्हें स्मृति स्वरूप आकर्षक गिफ्ट दिया।महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए रोचक प्रश्न पूछे गए और उत्तर देने वाली बहनों को आकर्षक गिफ्ट भी दिए गए।

भाजपा नेत्री अमिता चपरा ने अपने उद्बोधन में नारी सशक्तिकरण के लिए फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए डॉ. प्रियंका को बहुत-बहुत बधाई दी। कार्यक्रम में सतत रूप से सक्रिय रहकर मेंबर्स ने कार्यक्रम को सफल बनाया जिनमें प्रमुख रूप से मनीषा चौबे, सोनाली सक्सेना, नीतू साहा, सुगंधिता सराफ, किरण पाठक, शालिनी शुक्ला, शिवानी तिवारी, दुर्गा गुप्ता, सुनीता सोनी, शिखा केसरवानी, साक्षी सीतलानी, सोनिका अग्रवाल बुढ़ार, अलका जैन जनकपुर हैं।

कार्यक्रम में विशेष रूप से रिंकी दुबे, ज्योतिका श्रीवास्तव, शशि गुप्ता, छाया गुप्ता, शोभना वशिष्ठ, निर्मल बग्गा, जगजीत बग्गा, अनमोल बग्गा, पूनम जैन, क्षमा मिश्रा, निधि श्रीवास्तव, दीपिका शर्मा, मंजरी शुक्ला, सीमा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed