अपराधिक घटना और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने करणी सेना ने ज्ञापन सौपा
शहडोल। शुक्रवार को राजपूत करणी सेवा द्वारा जिले में निरंतर आपराधिक गतिविधियों व अवैध कारोबार में अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की ज्ञात होगा कि विगत कुछ दिनों पहले दीपावली की दरमियानी रात जुए में पैसे के विवाद को लेकर दो हत्या को अंजाम दिया गया साथ ही जिले मुख्यालय से 80 से 90 किलोमीटर की दूरी दूरी पर स्थित ब्योहारी के बाणसागर में 25 नवंबर रेत के अवैध कारोबारी द्वारा ऑन ड्यूटी पटवारी प्रशांत सिंह की ट्रैक्टर के नीचे कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिले में ऐसी अपराधीक घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। जो की प्रशासनिक व्यवस्था की कमजोरिओ को दर्शित करती है।
जिले में माफियाओ राज हावी है अवैध कारोबारी लगातार अवैध गतिविधियों से सनलिप्त है। राजपूत करणी सेना उच्च स्तरीय जांच की मांग करता है साथ ही दिवंगत्त पटवारी आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी करता है।