28 नग चिरान बीजा सहित कसही बरामद
वन विभाग ने दबिश देकर लकड़ी सहित आरोपी को दबोचा
(Amit Dubey+8818814739)
शहडोल। वन विभाग द्वारा नवनिर्मित मकान की तलाशी के दौरान इमारती लकड़ी के साथ आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। वनमंडल अधिकारी दक्षिण नेहा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उपवनमंडल अधिकारी सोहागपुर राहुल मिश्रा के नेतृत्व में जांच टीम ने आरोपी शेषमणि सिंह परस्ते निवासी बाणगंगा रोड में नवनिर्मित मकान में तलाशी ली गई। जहां 28 नग चिरान बीजा एवं एक नग कसही की सिल्ली बरामद हुई है। जिस पर वन अपराध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
चौरी के जंगल से कटी लकड़ी
आरोपी निजी उपयोग के लिए जंगल से चोरी कर लकड़ी लाया था, लकड़ी उमरिया जिले के चौरी के जंगल से सेंट्रिंग के सामान के साथ छुपाकर लाया गया था, जानकारी मिलते ही वन विभाग द्वारा आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही में एस.पी . त्रिपाठी परिक्षेत्र अधिकारी, डीएन त्रिपाठी, रामसेवक मौर्य, हरेंद्र श्रीवास्तव, नितिन खटीक, अविनाश सिंह, मथुरा सिंह, सुधीर तिवारी, हरि बैगा, अनामिका गुप्ता,हिना कौसर एवं श्याम बहादुर सिंह की भूमिका रही।