महावीर बजरंगबलि जी की पूजन-अर्चन के साथ हुआ कटायेघाट मेला का शुभारंभ. प्रतिदिन होंगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन

महावीर बजरंगबलि जी की पूजन-अर्चन के साथ हुआ कटायेघाट मेला का शुभारंभ. प्रतिदिन होंगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन
कटनी। श्री बजरंग कटायेघाट मेले में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने सभी पार्षदों के साथ श्री हनुमान जी की पूजा.अर्चना कर दीप प्रज्जवलित कर मेला का शुभारंभ किया। कटायेघाट मेला स्थल में श्री शारदा शरण शर्मा की टीम द्वारा श्री सुंदर काण्ड पाठ का संगीतमय आयोजन किया गया। कटायेघाटमेला में विविध सांस्कृतिक साहित्यिक और मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नगरनिगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित एवं अन्य नागरिकों की उपस्थिति रही। श्री बजरंग कटायेघाट मेला स्थल में आज 14 दिसम्बर को सायं 6 बजे से 9 बजे तक आर्केस्ट्रा में कलाकारों द्बारा शानदार प्रस्तुति दी जायेगी।