Katni Accident News:-महाकुंभ से लौट रहे थे:-कार-टैंकर में जोरदार भिड़ंत, एक पुरुष सहित 3 महिलाएं घायल, दो गंभीर इंद्रानगर बाईपास ब्रिज के ऊपर हुआ हादसा, चारों घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, जिसमे दो की हालत गंभीर
Katni Accident News:-महाकुंभ से लौट रहे थे:-कार-टैंकर में जोरदार भिड़ंत, एक पुरुष सहित 3 महिलाएं घायल, दो गंभीर इंद्रानगर बाईपास ब्रिज के ऊपर हुआ हादसा, चारों घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, जिसमे दो की हालत गंभीर
कटनी।। कुठला थाना अंतर्गत इंदिरा नगर बायपास ब्रिज के ऊपर बुधवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे अंध गति से दौड़ रही एक कार और टैंकर में भिड़ंत हों गईं। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु इस दुर्घटना का शिकार हुए हैं। महिला समेत एक वाहन चालक इसमें घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कार में हैदराबाद शहर का एक परिवार बताया जा रहा हैं। घायलों को तत्काल पुलिस,NHAI और स्थानीय लोगों की मदद जिला अस्पताल भेजा गया, जहां सभी का इलाज जारी हैं, जिसमे दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। यह सड़क हदसा ओवरटेक करने की स्थिति में हुआ जहाँ सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार आयल टैंकर से कार टकरा गईं।

4 लोग सवार थे कार में
प्राप्त जानकारी के अनुसार. इंदिरा नगर बायपास ब्रिज के ऊपर एक INNOVA CRYSTA 2.4G क्रमांक TS07GE3699 में 4 लोग सवार थे। कार में बैठे चारों लोगों की पहचान उनके पास से मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर हुई। दो की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। जिसमे नागरानी 55 वर्ष, प्रवीणा 44 वर्ष, शारदा 58 वर्ष और वाहन चालक मोहम्मद आरिफ 50 वर्ष थे.इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर GOODS HP CARRIER क्रमांक ZD7082 से इनोवा कार की जोरदार टक्कर हों गईं ।यातायात एवं कुठला पुलिस और NHAI की टीम सहित स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाला और पुलिस वाहन सहित एनएचएआई एम्बुलेंस से शासकीय जिला अस्पताल भेजा। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि इनोवा कार में सवार सभी लोग हैदराबाद के रहने वाले हैं। सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने के बाद घर लौट रहे थे.तभी हाइवे पर हादसे का शिकार हो गए हादसे के शिकार लोगों के परिवार को सूचित कर दिया गया है।

जेसीबी से खींचा, कटर से कार काटी, निकाला गया वाहन चालक
भिडंत इतनी खतरनाक थी कि INNOVA CRYSTA 2.4G क्रमांक TS07GE3699 कार पूरी तरह तहस-नहस हो गई। जेसीबी मशीन द्वारा टैंकर को दूर कर कार को कटर से काटा गया। उसके बाद घायलों और कर की स्टेरिंग में फंसे वाहन चालक को बाहर निकाला गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह तहस-नहस हो गया। टैंकर में ऑइल था। हादसा इतना खतरनाक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। आसपास के गांव वाले भी मौके पर जमा हो गए थे। यह हादसा राजमार्ग पर यातायात नियमों के पालन की अनदेखी और तेज रफ्तार का नतीजा माना जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि हाइवे पर सावधानीपूर्वक और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं।

यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय ने दी जानकारी
यातायात पुलिस के प्रभारी राहुल पाण्डेय ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना इंदिरा नगर बायपास ब्रिज के ऊपर हुई। हैदराबाद की ओर जा रही कार और उसी दिशा से आ रहे टैंकर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कुल 4 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक वाहन चालक और तीन महिलाएं शामिल हैं।
