कटनी बंगाली समिति ने किया जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन
कटनी बंगाली समिति ने किया जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन।
कटनी! बंगाली समिति के तत्वावधान में आयुध निर्माणी परिसर के काली बाड़ी मन्दिर में महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा महोत्सव का शुभारंभ निर्माणी महाप्रबंधक श्री गुरुदत्ता रे, के द्वारा किया गया। रथ यात्रा पूजन कार्यक्रम के दौरान डॉ. श्रीमती चित्रलेखा रे, अध्यक्ष, महिला कल्याण समिति, आयुध निर्माणी कटनी भी शामिल हुईं। निर्माणी महाप्रबंधक गुरुदत्ता रे और डब्ल्यूडब्लूए, अध्यक्ष डॉ चित्रलेखा रे ने काली मंदिर स्थित भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की विधिवत पारंपरिक पूजन संपन्न करा रथ यात्रा मार्ग का बुहारा करते हुए भगवान जगन्नाथ के रथ को खींच कर मन्दिर परिसर में ही सांकेतिक भ्रमण कराया। कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर रथ यात्रा उत्सव लोगों की सीमित उपस्थिति में बेहद संक्षिप्त और सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया।समिति सचिव उत्पल चटर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दिशानिर्देश का पालन करते हुए इस बार निर्माणी इस्टेट परिसर में रथ यात्रा नही निकाली गई है। भगवान जगन्नाथ अगले दस दिन तक आयुध निर्माणी के राम मंदिर में आतिथ्य स्वरूप रहेंगे। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जी के राय के साथ अन्य सदस्य प्रदीप राय, असीम राय, एम बनर्जी और काजल गोस्वामी आदि उपस्थित थे।