Katni Big Breaking News:-NH 30 पर गाड़ियों की लगी कतार: प्रयागराज महाकुंभ के चलते कटनी मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा भीषण जाम, यातायात पुलिस लोगों से कर रही अपील, प्रयागराज में वाहनों की नो एंट्री का कटनी में दिखा असर

Katni Big Breaking News:-NH 30 पर गाड़ियों की लगी कतार: प्रयागराज महाकुंभ के चलते कटनी मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा भीषण जाम, यातायात पुलिस लोगों से कर रही अपील, प्रयागराज में वाहनों की नो एंट्री का कटनी में दिखा असर
कटनी। प्रयागराज में वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, जिसका असर कटनी के NH30 पर देखने को मिल रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने पीरबाबा के समीप मोर्चा संभाला और यहां से भी वाहनों को आगें बढऩे से रोका। मैहर व कटनी जिला प्रशासन के मुताबिक हाइवे पर वाहनों का दबाव कम होने के बाद हाइवे पर वाहनों को पुन: आवागमन के लिए छोड़ा जाएगा। यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है, जो कुंभ जाने वाले वाहनों को नियंत्रित कर रहा है। हाईवे पर लगभग 2-3 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई है। राहुल पाण्डेय के मुताबिक, यातायात का दबाव कम करने के लिए वाहनों को क्रमबद्ध तरीके से आगे भेजा जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
मैहर में भी एनएच पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग
मैहर में भी एनएच पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा प्रयागराज जा रहे वाहनों को रोकने का काम शुरू किया। टीआई अनिमेष द्विवेदी के अलावा नायाब तहसीलदार मौके पर मौजूद है। श्रद्धालुओं को समझाया जा रहा है कि कुछ देर बाद स्थिति सामान्य होने पर वाहनों को क्रम से छोड़ा जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में फिर से भीड़ का दबाव बढ़ने लगा है. आज सुबह से ही कुंभ की ओर जाने वाले सारे रास्तों पर विकट का जाम लगा हुआ है. जिस पर कटनी के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर भी जाम की स्थिति बनी हुई थी
गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही हैं। यातायात पुलिस और प्रशासन की यातायात व्यवस्था के चलते लोगों से अपील की जा रही हैं कि वें बिना आवश्यकता के ना निकले। NH 30 पर स्थितयां सामान्य होने तक आवश्यक होने पर ही निकलें।