कटनी ब्रेकिंग बड़ा हादसा टला: अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी बस, आधा दर्जन यात्री घायल कोतवाली थाना क्षेत्र के पास पलटी बस,हादसे के वक्त बस में यात्री थे सवार,आई मामूली चोटें

कटनी ब्रेकिंग बड़ा हादसा टला: अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी बस, आधा दर्जन यात्री घायल
कोतवाली थाना क्षेत्र के पास पलटी बस,हादसे के वक्त बस में यात्री थे सवार,आई मामूली चोटें
कटनी।। बुधवार को कोतवाली थाना अंतर्गत द्वारा के पास लगभग आधा दर्जन यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में यात्री सवार बताए जा रहे हैं और यात्रियों को ही मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार लगजरी यात्री बस क्रमांक PY 04 A 2531 प्रयागराज से पांडिचेरी जा रही थी। सुबह तड़के बस कटनी कोतवाली के द्वारा ग्राम के पास ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि बस मे यात्री ज्यादा सवार होते तो बड़ा हादसा हो जाता, जो बस के पलटने से छोटे रूप में टल गया। घटना के बाद बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बस से बाहर निकला गया,सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।
बचाव के लिए पहुंची पुलिस व अन्य लोग।
यातायात थाना प्रभारी राहुल पाण्डेय नें बताया कि
बस पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद यात्रियों को दूसरी बस से हैदराबाद के लिए रवाना किया। क्रेन बुलाकर पुलिस ने बस को सीधा करवाया और हादसे की जांच कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र द्वारा ग्राम के नेशनल हाइवे की घटना थी जिन्हें दूसरी बस से हैदराबाद के लिए रवाना किया। पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र द्वारा ग्राम के नेशनल हाइवे की हैं।