Katni Crime: KATNI-JABLPUR HAIBE पर रात में जाने वाले सावधान, पत्थर मार गिरोह ने मचाया आतंक, ऐसे कर रहे हैं लूट. KATNI-JABLPUR स्लीमनाबाद व तेवरी के हाइवे की सड़कों पर लुटेरों का कांड….
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2024/12/photostudio_1734425682667-1024x762.jpg)
Katni Crime:
KATNI-JABLPUR HAIBE पर रात में जाने वाले सावधान, पत्थर मार गिरोह ने मचाया आतंक, ऐसे कर रहे हैं लूट.
KATNI-JABLPUR स्लीमनाबाद व तेवरी के हाइवे की सड़कों पर लुटेरों का कांड….
कटनी।। KATNI-JABLPUR स्लीमनाबाद व तेवरी के हाइवे पर वाहन चालकों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि पथराव करने वाले लुटेरे हाईवे पर घूम रहे हैं और पहले वाहनों पर और फिर उन्हें रोकने के लिए पथराव करते हैं। वे उन पर हमला करते हैं और लूटपाट करते हैं। गत रात्रि भी हाईवे पर स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र क़े तिहारी मोड़ क़े पास लगभग नौ बजे अपने दवाखाने से घर जा रहे एक डॉक्टर को पल्सर सवार कुछ युवकों ने राड से हमला कर लूट की घटना कों अंजाम दिया और फरार हों गए। लूट की इस घटना मे आरोपियों ने डॉक्टर का मोबाईल फ़ोन, पैसा और गाड़ी की चाबी लेकर चम्पत हों गए. लेकिन गनीमत रही कि कोई गंभीर वारदात नहीं हुई, अज्ञात लुटेरों ने लूट के इरादे से डाक्टर पर वार किया , जिससे उसके सर पर चोट आई। इस नेशनल हाईवे पर पुलिस की गश्त कम होने के कारण जहां वाहन चालक लूट की घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, वहीं असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते देखे जा रहे हैं।
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241217_091242-1024x875-1.jpg)
पत्थर मार गैंग रात के अंधेरे में वाहन चालकों को निशाना बनाते हैं और लूटपाट कर निकल जाते हैं। कई बार वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हों जाते हैं। बीते दिवस भी स्लीमनाबाद क्षेत्र के पड़वार गांव निवासी सुरक्षाबल में कार्यरत एक जवान की चलती गाड़ी में बदमाशों ने पत्थर चलाए। इस वारदात में जवान का दस वर्षीय बेटा घायल हुआ है अनहोनी की आशंका को देखते सुरक्षाबल का जवान वहां से आगे निकल गया। क्योंकि वह अपने छोटे बच्चों और पत्नी के साथ था। वही स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस तरह की वारदात पहले भी यहां पर हो चुकी हैं। इससे पहले भी यहां पर लूटपाट के इरादे से स्लीमनाबाद निवासी एक व्यक्ति के साथ पत्थर बाजी की गई थी। मामले में इसी मार्च में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर स्लीमनाबाद बहोरीबंद रोड पर स्थित ब्रिज के पास 15 मार्च की रात लगभग 9 से 10 के बीच जरवाही कटनी से भगवनवारा स्लीमनाबाद लौट रहे सुभाष हल्दकर को दो अज्ञात लोगों ने रोक कर मारपीट की थी। उसके पास से लगभग पांच हजार नगद एक मोबाइल और गाड़ी की चाबी छीन ली थी. इसके बाद भी वहां से फरार हो गए।
इसके बाद आरोपियों ने हाइवे पर भेड़ टेक तेवरी में एक व्यक्ति को और अपना निशाना बनाया और उसके पास से लगभग 20 हजार नगदी मोबाइल व गाड़ी की चाबी छीन ली। दोनों मामलों की शिकायत स्लीमनाबाद थाने में की गई थी।
तिहारी पुल के पास लूटपाट की घटना मे स्लीमनाबाद निवासी 28 वर्षीय संदीप तिवारी पिता रामनिवास तिवारी पेशे से डॉक्टर है और वह ग्राम धुरी में अपना दवाखाना चलाता है। गत 16 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे जब वह दवाखाना बंद करने के बाद घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 तिहारी पुलिया के नीचे अचानक से तीन पल्सर बाइक सवार आए और उसकी गाड़ी के सामने गाड़ी अड़ाकर रोक लिया। इससे पहले की डॉक्टर संभल पाता पल्सर सवार युवकों ने उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया। मारपीट करते हुए नगद लगभग 1530 रुपए और मोबाइल फोन छीनते हुए डॉक्टर के गाड़ी की चाबी ली और वहां से रफू चक्कर हो गए।
वही लोगों की माने तों पत्थर मार गिरोह बाहरी वाहन चालकों कों अपना निशाना बनाते हैं. जिसके कारण मामले की शिकायत नहीं होती. इससे पहले भी ऐसी गैंग बहोरीबंद बायपास सहित अन्य इलाकों में सक्रिय थी। उधर, अखिलेश दाहिया थाना प्रभारी स्लीमनाबाद ने कहा कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। पत्थर फेंकने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।