Katni Crime :-लोकमान्य तिलक छपरा गोदान एक्स ट्रेन में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

0

Katni Crime :-लोकमान्य तिलक छपरा गोदान एक्स ट्रेन में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
कटनी।।लंबी दूरी की एक्प्रेस ट्रेनों ( Express Trains) में चोरी करने वाले गिरोह के तीन चोरों को जीआरपी पुलिस (GRP Police) ने गिरफ्तार (Arrested) करने में सफलता प्राप्त की है। उनसे GRP पुलिस ने लाखों का माल बरामद किया हैं। एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान, यात्रियों के साथ हो रही चोरी की शिकायत जीआरपी (GRP) रेलवे पुलिस को लगातार मिल रही थी। जिसके बाद जीआरपी पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। कटनी जीआरपी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपए के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किया है। गिरफ्तार चोरों के ऊपर पहले से ही चोरी के कई मामले में दर्ज हैं। जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 11059 लोकमान्य तिलक छपरा गोदान एक्सप्रेस के कोच एस बर्थ नं. 1,2,3 पर 24/10/23 को प्रयागराज की यात्रा कर रही समीरा खातून पति मोहम्मद खालिद उम्र 42 साल निवासी भीकपुर मेडवारा प्रयागराज उत्तर प्रदेश का सोने चांदी और रुपए से भरा बैग अज्ञात बदमाश के द्वारा चोरी कर लिया गया। महिला की रिपोर्ट के आधार पर लगभग 5 लाख रूपये का सामान व नगदी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले को जांच में लेकर कार्यवाही शुरू की गई। 13 फरवरी को जीआरपी पुलिस को सुचना मिली की रात्रि के समय तीन लोग गायत्री पुलिया के पास आपस मे पेसो के लेनदेन को लेकर विवाद कर रहे है। सूचना मिलने पर मौके पर स्टाफ के साथ पहुंचकर देखा तो थाना के पूर्व अपराधी विल्ला उर्फ विल्लू चौधरी, सुमित उर्फ अतुल वंशकार के साथ एक अन्य जो अपना नाम पूछने पर रवि निषाद को पकड़ा गया और पूछताछ की गई जिस पर आरोपियों के द्वारा ट्रेन मे चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

दशहरा के दिन रात्री में घटित की घटना
आरोपियों के द्वारा पुलिस को बताया गया कि दिनांक 25/10/2023 को दशहरा के दिन की रात्री में घटना घटित कर व चोरी का माल अपने अपने घरो मे छुपाकर रखे होना और सोने की चूड़िया अन्य साथी रवि निषाद को बेच देना बताया। जिसकी अनुमानित क़ीमत लगभग 191400 रूपये बताई गईं। आरोपियों के पास से सोने चांदी के ज़ेवर कुल कीमती 445500 रु.का चोरी के जेवरात जप्त किये गये हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से सभी को जेल भेज दिया गिया।।
आरोपियों मे विल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी पिता पप्पू चौधरी उम्र 20 बर्ष निवासी झर्रा टिकुरिया फारेस्टर वार्ड थाना रंगनाथ नगर , सुमित उर्फ अतुल वंशकार पिता अनिल वंशकार उम्र 24 वर्ष निवासी झर्रा टिकुरिया फारेस्टर वार्ड थाना रंगनाथ, रवि निषाद पिता दिलीप निषाद उम्र 24 वर्ष निवासी माधवनगर पी. डब्लू डी कालौनी कुम्हार मोहल्ला थाना माधवनगर को गिरफ्तार किया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed