KATNI LEOPARD RESCUE:- विजयराघवगढ़ के जंगल से तेंदुए का रेस्क्यू. दहशत में ग्रामीण, बांधवगढ़ से पहुंची टीम ने किया काबू

0

KATNI LEOPARD RESCUE:- विजयराघवगढ़ के जंगल से तेंदुए का रेस्क्यू. दहशत में ग्रामीण, बांधवगढ़ से पहुंची टीम ने किया काबू


कटनी।। जिले के विजयराघवगढ़ वन परिक्षेत्र के कांटी पुरैनी जंगल में ग्रामीणों ने तेंदुए को घूमते हुए देखा तो क्षेत्र में दहशत का माहौल हों गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग के अफसरों को दी. ग्रामीण अपने खेतों से घर से वापस आ गए. इसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू किया. तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए बांधवगढ़ नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम विजयराघवगढ़ वन परिक्षेत्र पहुंची. रेस्क्यू टीम में बांधवगढ़ नेशनल पार्क के डॉक्टर भी साथ थे. जंगल में कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए का रेस्क्यू किया गया. इस तेंदुए की उम्र करीब 7 से 8 माह की बताई जा रही हैं। तेंदुए के आंख में चोट के निशान हैं. साथ ही वह कमजोर है. डॉक्टर्स ने रेस्क्यू कर तेंदुए का मौके पर उपचार शुरू किया.बांधवगढ़ नेशनल पार्क के डॉ.राजेश तोमर ने जानकारी मे बताया तेंदुए की उम्र 7 से 8 माह के बीच की लग रही है. तेंदुए की हालत कमजोर है. उसे साधारण जाल से पकड़ कर पिंजरे में रखा गया है. मौके पर ही इलाज शुरू कर दिया गया. इस तेंदुए को मुकुंदपुर ले जाया जाएगा. वहीं, उसका इलाज किया जाएगा.” वहीं, वन विभाग के रेंजर विवेक जैन बताया “गुरुवार की शाम को उन्हें सूचना मिली थी कि रहवासी इलाके में तेंदुए का मूवमेंट है और ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग की टीम गुरुवार रात से ही तेंदुए पर नजर बनाए हुए थी. शुक्रवार दोपहर को बांधवगढ़ नेशनल पार्क की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए का रेस्क्यू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *