पुलिस का मेगा नाइट कॉम्बिंग अभियान, अपराधियों में मचा हड़कंप 127 वारंटी व अपराधी गिरफ्तार, अवैध शराब, जुआ, हथियार और नशे में ड्राइविंग पर सख्त प्रहार

0

पुलिस का मेगा नाइट कॉम्बिंग अभियान, अपराधियों में मचा हड़कंप
127 वारंटी व अपराधी गिरफ्तार, अवैध शराब, जुआ, हथियार और नशे में ड्राइविंग पर सख्त प्रहार
कटनी।। जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने और आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम करने के उद्देश्य से  पुलिस ने बीती रात व्यापक नाइट कॉम्बिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान में जिले भर के पुलिस बल ने एक साथ मोर्चा संभाला, जिससे अपराधियों और असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया।
अभियान के तहत जिले के समस्त अनुभागीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर रात्रिकालीन कॉम्बिंग गश्त की गई। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक पुलिस ने सघन तलाशी, चेकिंग और वैधानिक कार्रवाई करते हुए वर्षों से फरार अपराधियों को धर-दबोचा।
वारंटियों की धरपकड़, गुंडा-बदमाशों पर नजर
नाइट कॉम्बिंग के दौरान पुलिस ने 37 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे। इसके साथ ही 52 गिरफ्तारी वारंटियों को भी दबोच लिया गया, जिन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। न्यायालय द्वारा जारी 63 जमानती वारंट और 54 समंस की तामीली भी की गई।
अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए 34 निगरानी बदमाशों और 43 गुंडा बदमाशों की सघन जांच की गई, जिससे असामाजिक तत्वों में स्पष्ट संदेश गया कि पुलिस हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए है।
अवैध शराब, जुआ और हथियार पर कड़ा एक्शन
अभियान के दौरान आबकारी एक्ट के तहत 24 प्रकरण दर्ज कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। जुआ और सट्टा खेलते व खिलाते पाए जाने पर 6 प्रकरण दर्ज किए गए। वहीं आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अवैध हथियार रखने वाले 2 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
सड़क सुरक्षा पर भी पुलिस का फोकस
रात्रि गश्त के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 12 चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत सख्त कार्रवाई की गई और उनके वाहन जप्त किए गए। इससे यह स्पष्ट हो गया कि सड़क सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
निरोधात्मक और वैधानिक कार्रवाई
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बीएनएसएस की विभिन्न धाराओं के तहत भी कार्रवाई की।
धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत शांति भंग की आशंका पर 5 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
धारा 126/135 बीएनएसएस के तहत 56 प्रकरणों में 68 व्यक्तियों पर वैधानिक कार्रवाई हुई, जबकि धारा 129 बीएनएसएस के अंतर्गत 22 व्यक्तियों को निरोधात्मक रूप से रोका गया।
सुरक्षा, सहायता और सतर्कता
नाइट कॉम्बिंग के दौरान प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और हाईवे पर संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की गई। बिना कारण देर रात घूम रहे युवकों को सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस ने यात्रियों और परिवारों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने में भी मदद की। इसके अलावा बैंकों और एटीएम परिसरों पर औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया।
पुलिस के इस व्यापक अभियान ने साफ कर दिया है कि जिले में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed