कटनी पुलिस ने पेश की कर्त्तव्य और संवेदना के साथ इंसानियत की मिसाल
कटनी पुलिस ने पेश की कर्त्तव्य और संवेदना के साथ इंसानियत की मिसाल
कटनी ॥ एक तरफ जहां पुलिस की आलोचना होती रहती है, वहीं जिले की पुलिस द्वारा किये गए मानवीय कार्य, समाज में उनकी छवि को सुधारते हैं. पुलिस का ऐसा ही एक मानवीय कार्य कटनी में देखने को मिला है. यहां पुलिस बीती रात जिला शहडोल से रेल द्वारा उत्कल एक्सप्रेस से यात्रा कर रही महिला को कटनी मुड़वारा रेल्वे स्टेशन पहुँचते ही प्रसव पीडा एवं डिलेवरी होने की सूचना मिलते ही महिला थाना प्रभारी एवं रेल्वे स्टाफ द्वारा अकेले यात्रा कर रही महिला को एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय कटनी भर्ती कराया एवं सुबह होते महिला थाना प्रभारी द्वारा महिला एवं नवजात बच्ची के लिये जरूरत की सामाग्री भी उपलब्ध कराई है । पुलिस के मानवीय कार्य की सराहना हर उस शख्स ने की जिसने उन्हें महिला को अस्पताल ले जाते देखा । कटनी पुलिस आम जनता की हर संभव मदद कर उन्हें जागरूक करने का काम भी कर रही है एवं अपने कर्त्तव्य और संवेदना के साथ इंसानियत की मिसाल भी पेश कर रही है । प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात जिला शहडोल से उत्कल एक्सप्रेस से यात्रा कर रही महिला भारती जाटव को कटनी मुड़वारा रेल्वे स्टेशन पहुँचते ही प्रसव पीडा एवं डिलेवरी होने की सूचना मिलते ही महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा एवं रेल्वे स्टाफ द्वारा अकेले यात्रा कर रही महिला को एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय कटनी भर्ती कराया एवं सुबह होते महिला थाना प्रभारी द्वारा महिला एवं नवजात बच्ची के लिये जरूरत की सामाग्री भी उपलब्ध कराई है । महिला भारती जाटव ने महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा और उनकी टीम के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त किया पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने भी सेवा के लिए संकल्पित पुलिसकर्मियों की सराहना की है।