पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में हुई कटनी के पुलिस वाहनों की नीलामी

0

पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में हुई कटनी के पुलिस वाहनों की नीलामी

कटनी ॥ सुनील यादव ॥ 6 जनवरी 2021 को रिज़र्व पुलिस लाइन झिंझरी में 11 पुलिस वाहनों की नीलामी पुलिस महानिरीक्षक जोन जबलपुर श्री भागवत चौहान की अध्यक्षता में की गयी। सबसे अधिक बोली मारुति जिप्सी की  रुपये 165786 रही जो कि जबलपुर से आये खरीदार ने लगाई और जिप्सी को खरीदा। वाहनों की नीलामी पुलिस महानिरीक्षक जॉन जबलपुर श्री भागवत चौहान की अध्यक्षता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक एस के शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आर पी मिश्रा की मौजूदगी में हुई। आर आई लवली सोनी,थाना प्रभारी कोतवाली, रंगनाथ नगर, सूबेदार सोनम उइके, सूबेदार रविन्द्र सिंह की विशेष उपस्थिति रही। वाहनों का ऑफसेट मूल्य का निर्धारण एसडीओ पीडब्ल्यूडी विद्युत/ इंजिनीरिंग कटनी द्वारा किया गया। नीलामी में कटनी एवम मध्यप्रदेश के कई जिलों के लगभग 60 खरीदारों ने बोली लगाई और वाहनों को खरीदा। सभी 11 वाहन 2 टाटा 407, 2 महिंद्रा मैक्स, 2 जिप्सी, 1 जीप, 4 स्पलेंडर मोटरसाइकिल कुल 656386 रुपए में बिकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed