Katni Traffic News:शहर में मनमर्जी से चल रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस नें की चालानी कार्रवाई, कसा शिकंजा, एक दिन में 25000 का चालान
Katni Traffic News:शहर में मनमर्जी से चल रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस नें की चालानी कार्रवाई, कसा शिकंजा, एक दिन में 25000 का चालान
कटनी।। शहर की सड़कों पर बिना पर्याप्त कागजातों के दौड़ रहे ई-रिक्शा संचालकों के विरुद्ध गुरुवार को यातायात विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों पर नाबालिग चालकों द्वारा सरपट दौड़ाए जा रहे ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करतें हुए जुर्माना वसूला गया। ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस नें थाना कोतवाली के पास चेकिंग अभियान चालाया। यातायात पुलिस कटनी को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर नाबालिग बच्चों द्वारा खुलेआम सड़कों पर ई-रिक्शा का परिचालन किया जा रहा है। यातायात नियमों की जानकारी न होने और सड़कों पर बेतरतीब तरीके से वाहनों के परिचालन से प्रतिदिन दर्जनों दुर्घटनाएं होनें की आशंका बनी रहती हैं। इन्ही शिकायतो को लेकर यातायात पुलिस के सूबेदार राहुल पांडे के नेतृत्व में यातायात अमले ने चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत 100 से अधिक वाहन चैक किए गए एवं 50 वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए जिन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मौके पर वैधानिक कार्यवाही कर 25000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गईं हैं। अभियान में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के सुपरविजन में यातायात सूबेदार राहुल पाण्डेय और उनकी टीम ने शहर के अंदर यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे अव्यवस्थित तरीके से चल रहे ई-रिक्शों के खिलाफ कार्रवाई की। ई-रिक्शा के सही संचालन के लिए चालकों के आईडी, वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व अन्य जारी दस्तावेजों को चैक किया गया। एवं चालकों को सही संचालन के नियमों की जानकारी दी गई और समझाइश की गई। ई रिक्शा चालकों पर इस तरह चालाना की कार्रवाई यातायात पुलिस द्वारा पहली बार की गई है जिससे ई रिक्शा चालक वालों में भी हड़कंप है उन्होंने सोचा भी नहीं था कि इस तरह की चालानी कार्रवाई पुलिस कर सकती है। ट्रैफिक पुलिस ने पहले दिन ई-रिक्शा चालकों के दस्तावेज जांचे। जिन रिक्शा चालकों के पास दस्तावेज पूरे नहीं मिले, उनके चालान काटे गए।
कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी
10-12 दिन पूर्व भी ई-रिक्शा चालकों पर कार्यवाही की गईं थी.बिना कागज के ई-रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी की जाएगी।
– राहुल पाण्डेय , सूबेदार ट्रैफिक