12 घंटे के अंदर अपहरण के आरोपी गिरफ्तार

0

(Shubham Tiwari+91 877 035 4184)
शहडोल। ब्यौहारी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर अपहरण के 02 आरोपी गिरफ्तार कर नाबालिगों को परिजनो के सुपुर्द किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 सितम्बर के सायं 05 बजे 02 नाबालिग किशोरियों को आरोपीगण संदीप साकेत एवं अमन साकेत दोनो निवासी बरहाटोला द्वारा डरा धमका कर अपहृत कर लिया गया था, जिसकी सूचना पर थाना ब्यौहारी मे आरोपीगण के विरूद्ध धारा 296,115,351(3),74,137(2),3(5) बी.एन.एस., 5/6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की कायमी उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी ब्यौहारी एवं थाना प्रभारी ब्यौहारी को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं दोनो नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरुण पाण्डेय द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं दोनो नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए टीमे गठित कर आरोपियों एवं नाबालिग बालिकाओं की लगातार पता तलाश की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 02 मनचले लडके एवं 02 नाबलिग बालिका ग्राम सेमरा के बालमीक साकेत के नवनिर्मित मकान मे देखे गये है, मुखबिर के बताये स्थान पर तत्काल पहुंच कर घर का घेराबंदी कर आरोपी अमन कुमार साकेत पिता जागेन्द्र प्रसाद साकेत उम्र 24 वर्ष, संदीप साकेत पिता गोविन्द साकेत उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी बरहा टोला एवं 02 नाबालिग बालकाओं को उक्त नवनिर्मित मकान से 26 सितम्बर को तडक़े भोर मे दस्तयाब किया गया । आरोपी अमन कुमार साकेत पिता जागेन्द्र प्रसाद साकेत उम्र 24 वर्ष, संदीप साकेत पिता गोविन्द साकेत उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी बरहा टोला को 26 सितम्बर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना मे मोटर सायकल जप्त किया गया है ।
उक्त अपहरण के आरोपियों की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी ब्यौहारी अरूण कुमार पाण्डेय के निर्देशन मे उपनिरीक्षक बालकरण प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक गया कन्नौजे, प्रधान आरक्षक नारेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक संजय द्विवेदी, अमृत यादव, पुष्पेन्द्र सिंह, अजीत यादव, राजकुमार मिश्रा थाना जयसिंहनगर, आरक्षक सुखदेव सिंह, राजीव सिंह की भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed