दोस्त की हत्या कर लाश सेफ्टी टैंक में फेंका

शहडोल। शराब पार्टी कर रहे दोस्तो के बीच विवाद पर हत्या का एक और मामला सामने आया है। बताया गया है कि शराब पार्टी के दौरान तीन दोस्तो ने एक दोस्त की पीटपीट कर अचेत अवस्था मे पड़ोसी के सेफ्टी टैंक में फेंका दिया था। बताया गया है कि शराब पार्टी के दौरान दोस्त बैजनाथ की हनुमान सिंह, रवि पनिका सहित दोस्त विनोद कुमार ने मारपीट कर बैजनाथ को सेफ्टी टैंक में डाल दिया था, यह घटना 5 नवम्बर की थी। अब एक माह बाद बुढ़ार पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है, अब मर्ग जांच पर से बुढ़ार पुलिस ने तीनो ले खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम नौगई की थी। …