चोट के कारण KL Rahul पूरी सीरीज से बाहर

नई दिल्ली।टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।के.एल. राहुल अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते हुए अपनी बाईं कलाई पर चोट लगा बैठे। अब वे बाकी सीरीज के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। टीम पहले ही विराट कोहली के बिना खेल रही है। वहीं मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं। बी.सी.सी.आई. ने मंगलवाल को पुष्टि कर दी कि के.एल. राहुल अब टीम से बाहर हो गए हैं।बी.सी.सी.आई. की ओर से बताया गया कि के.एल. राहुल शनिवार को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान एमसीजी में नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए अपनी बाईं कलाई चोटिल कर बैठे।