महा वैक्सीनेशन अभियान में धनपुरी नपा पर जानिए कितने जगह बनेंगे टीकाकरण केंद्र
संजय शुक्ला
शहडोल। जिले के धनपुरी नगरपालिका अंतर्गत आने वाले दिनों में कोविड टीकाकरण के महा अभियान 25 और 26 अगस्त को नगरपालिका के छह स्थानों पर टीका लगने जा रहा है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा वैक्सीनेशन महा अभियान दिनांक 25 एवं 26 अगस्त 2021 को पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसके तहत कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह द्वारा गत दिवस 19 अगस्त को नगर पालिका सभागार धनपुरी में बैठक भी आयोजित की गई थी। साथ ही समस्त अधिकारी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन महा अभियान में वैक्सीन का दूसरा डोज एवं अभी तक जिसने पहला डोज नहीं लगाया है, उनके लिए प्रथम डोज, साथ कोविड बीमारी के कारण जो लोग छूट गए थे, या फिर गर्भवती महिलाएं ,जिन्होंने टीका का लाभ नहीं लिया था, अन्य सभी लोगों के लिए निर्देशित करते हुए कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह आदेश पारित किया था।
नपा क्षेत्र के 6 स्थानों पर लगेंगे
वैक्सीन के टीके
धनपुरी नगरपालिका के सी एम ओ रवि करण त्रिपाठी ने जिस तरह से मेहनत करके अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समानता के साथ कोरोना के टीकाकरण अभियान को जिस तरह पहले सफल बनाया था उससे लगभग 90% लोग पहला डोज लगवा चुके हैं और अब आने वाले समय में इस महाअभियान में एक बार फिर से बचे हुए लोगों को पूर्ण रूप से टीका लगवाए जाने की बात कही है। ज्ञात हो कि इससे पहले श्री त्रिपाठी ने सभी वार्ड में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कार्य पर तैनात करते हुए घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण करवाने में कोई कमी नहीं किया गया था, यही कारण है कि पूरे मध्यप्रदेश में धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र को प्रथम स्थान भी प्राप्त हुआ था साथ ही अभी 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री के हाथों से प्रथम पुरस्कार भी श्री त्रिपाठी को संभाग के मंच से दिया गया था और अब एक बार फिर से महा अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार वार्ड क्रमांक 1 धनपुरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी वार्ड क्रमांक 3, सेंट्रल हॉस्पिटल धनपुरी एसईसीएल वार्ड क्रमांक 4, सुभाष स्टेडियम नंबर 3 वार्ड क्रमांक 9, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी वार्ड क्रमांक 18, शासकीय प्राथमिक पाठशाला रेलवे कॉलोनी वार्ड क्रमांक 6, प्राथमिक पाठशाला नंबर 4 वार्ड क्रमांक 16, द्वारकाधीश मंदिर सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 20 इन स्थानों पर महा वैक्सीन के महा अभियान पर टीका लगने जा रहे हैं। ज्ञात हो कि दोनों जगह पर कोविशिल्ड एवं कोवैक्स दोनों प्रकार के इंजेक्शन उपलब्ध रहेंगे और एक बार फिर से इस महाअभियान पर नगर पालिका की पूरी टीम मुस्तैद होते हुए पूरे क्षेत्र में दूसरा डोज सहित किसी कारण से छूट गए लोगों को भी पूर्ण तरीके से टीका लगाकर अभियान को सफल की बात सीएमओ रवि करण त्रिपाठी द्वारा कहीं गई है साथ ही उन्होंने बताया कि इस महाअभियान को रक्षा सूत्र बंधन के रूप में व्यापक पैमाने पर सफल बनाएंगे और इस बीमारी को अपने क्षेत्र से मुक्त करेंगे