आम बजट पर प्रतिक्रिया जानें किसने क्या कहा……. सरकार को हर पहलू पर दूरदर्शी सोच के नेता राहुल गांधी से विचार विमर्श करना चाहिए-अंशू मिश्रा अध्यक्ष युवा कांग्रेस
आम बजट पर प्रतिक्रिया जानें किसने क्या कहा…….
सरकार को हर पहलू पर दूरदर्शी सोच के नेता राहुल गांधी से विचार विमर्श करना चाहिए-अंशू मिश्रा अध्यक्ष युवा कांग्रेस
कटनी।। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश किया. बजट भाषण में कई घोषणाएं की. उनके बजट भाषण के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया आ रही है. जिस पर अंशू मिश्रा अध्यक्ष युवा कांग्रेस कटनी नें कहाँ कि केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री द्वारा 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का वादा पूर्व में ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनावी घोषणा में किया था। जिसकी घोषणा इस बजट में भाजपा सरकार ने की है। बजट में इसके सिवा कुछ भी नया व विशेष नहीं है आम वर्ग का ख़याल बजट में नहीं रखा गया,वही दूसरी और शेयर बाजार भी धड़ाम से गिरा है,यह दो दशक के सबसे खराब बजट का असर है,निवेशकों का लाखों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।दुखद है बजट में पुरानी पेंशन स्कीम भी बहाल नहीं हुई।भाजपा के पास देश के विकास का कोई डेवलपमेंट प्लान या विज़न नहीं है। सरकार को हर पहलू पर दूरदर्शी सोच के नेता राहुल गांधी से विचार विमर्श करना चाहिए,तभी देश का विकास संभव है।