जानिए क्या कहा…एडीजीपी ने एएसआई की हत्या के मामले में
शहडोल । जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार और रविवार की दरमियानी रात एएसआई महेंद्र सिंह बागरी की खनिज माफिया ने अवैध रेत से लगे ट्रैक्टर से रौंद कर हत्या कर दी।इस मामले में एएसआई महेंद्र सिंह बागरी की खनिज माफिया ने अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर से रौंद कर हत्या कर दी, इस मामले में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक और एडीजीपी डीसी सागर देर रात ही मौके पर पहुंच गए थे।एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि आरोपी चालक और ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, वही ट्राली के मालिक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम में रवाना कर दी गई है और इसकी सूचना देने वाले को 30000 रुपये का इनाम देने की भी घोषणा एडीजीपी डीसी सागर ने की है।उन्होंने बताया कि देर रात वारंट तामील करने के लिए आरोपी को पकड़ने हेतु टीम रवाना हुई थी, लेकिन मार्ग पर सामने की तरफ से अवैध रेत से लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर आ रही थी, जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा रोका गया लेकिन वह तेज गति से अनियंत्रित होकर वाहन चला रहा था और वाहन महेंद्र बागड़ी के ऊपर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई, इसके बाद ट्रैक्टर बगल के एक नाले में जाकर पलट गया ।
सुनिए क्या कहा एडीजीपी डीसी सागर में…..