भू-माफिया है कोटमा पटवारी,ग्रामीणों ने कलेक्टर से की जांच की मांग

0
 (शुभम तिवारी)
शहडोल। बीते दिनों मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम के दिन ही कोटमा पटवारी को  ग्रामीणों ने जमकर धुनाई लगाई थी, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद मामला शांत हुआ, इससे पूर्व भी जिला प्रशासन ने पटवारियों से क्षेत्र में हुई अवैध प्लाटिंग के संदर्भ में जानकारी मांगी थी, जिसके बाद जिला प्रशासन अपने ढुलमुल रवैये के चलते पटवारियों पर कार्यवाही नहीं कर पा रही है, साथ ही वर्षाे से एक ही स्थान से जमें पटवारियों को ग्रामीण अंचल का प्रभार न देने के चलते उनके हौसले बुलंद हैं। हालाकि बीते दिनों पटवारी के पिटाई के बाद पटवारी संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था, साथ ही चेतावनी दी थी कि पुलिस की मौजूदगी में पटवारी से मारपीट की घटना हुई है, अगर न्याय नहीं हुआ तो, सोहागपुर तहसील के पटवारियों आंदोलन कर काम बंद करने को कहा था।
यह कह रहे ग्रामीण
29 अगस्त को ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोटमा में 23 अगस्त को पटवारी के साथ हुई मारपीट की ग्रामीणजन निंदा करते है, साथ ही हल्का पटवारी दीपक पटेल के कारनामों की जांच कराने और नियमानुसार दण्डित करने की मांग करते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हलका पटवारी कोटमा एक भू-माफिया है, जो जमीन की खरीद औने-पौने दामों करता है और विक्रय करता है। कोटमा में घटना 23 अगस्त को मृतक के परिवार के घर में जाना, मृतक के परिजनों एवं घरो का मोबाइल में फोटो खींचना, खरीददार को भेजना, परिवारजनों को नागवार गुजरा, घटना के दिन पहले तालाबंदी की धमकी देना, पटवारी का काम नहीं है। आय से अधिक की संपत्ति की जांच कराई जाये।
कर दी झूठी शिकायत
ग्रामीणों ने कलेक्टर को दी गई शिकायत में उल्लेख किया कि नक्शा तरमीम, सीमांकन, बंटनवारा जो पटवारी के कर्तव्य में है, उसमें अकूत धन राशि की मांग करता, पैसे न देने उल्टा पुल्टा कार्य करता है। पटवारी पट्टे की भूमि को सरकारी बता कर और सरकारी भूमि को पट्टे की बताता है। तालाब की मेढ़ों, सरकारी भूमियों को बेच कर घर बनवाता है, उदाहरण पिछले साल बने तालाब के मेढ़ों में घर। शशांक पिता कमला प्रसाद मिश्रा अपने पट्टे की भूमि खसरा नंबर 845/1 में दीवाल बना रहे हैं, उसकी भूमि शासकीय बताकर झूठी शिकायत किया है।
जांच के समय आवेदक को बुलाये
ग्रामीण प्रीतम जायसवाल, सग्रीव, लखन प्रसाद, बालमीक, सुमिता बर्मन, नीलेश वर्मा, नीलू वर्मन, निखिल, राधा, राजेश ढीमर, राज कुमार, रामावतार, प्रकाशधन्द्रे शिव प्रसाद चौरसिया, दीपक, भारत, प्रीतम, विजय रोहणी, प्रकाश चन्द्र, सोहनलाल, राहुल, बन्हू, राजू ढीमर, सुनीता ने आरोप लगाया कि आदिवासी भाईयों को गाली देकर बात करता है और आतंकित करता है, तालाब के मेढ़ों पर बने श्मशान की भूमियों में लोगों के घर बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक, आयुक्त से शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है तथा पटवारी पर नियमानुसार कार्यवाही करने के साथ ही जांच के समय आवेदकों को बुलाये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed