कोतवाली पुलिस ने 13 असामाजिक तत्वों को किया गिरफ्तार, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल

कोतवाली पुलिस ने 13 असामाजिक तत्वों को किया गिरफ्तार, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल
कटनी।। पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने वाले 13 असामाजिक और उपद्रवी तत्वों को गिरफ्तार किया है। इन व्यक्तियों को BNSS धारा 170 के तहत हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा निर्देशित किया गया कि लंबे समय से गांजा, स्मैक, जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रय करने जैसे अपराधों में लिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित करें और उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा व उनकी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में सघन चैकिंग करते हुए इन तत्वों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी क्षेत्र में शांति और सौहार्द्र को भंग करने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि थाना कोतवाली पुलिस, क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और जो भी असमाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेगें उनके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।