5 हजार के फरार इनामी शातिर बदमाश को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

5 हजार के फरार इनामी शातिर बदमाश को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी। धोखाधड़ी के मामले में पिछले 8 सालों से फरार चल रहे एक जालसाज को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की गिरफ्तारी न हो पाने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार का नगद इनाम घोषित किया गया था। कोतवाली पुलिस ने शातिर आरोपी कों गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि 16 फरवरी 2016 को अनूप सिंघई पिता नंदकुमार सिंघई निवासी हीरागंज कटनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की उसके साथी विक्रांत मिश्रा, चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा, अंकित मिश्रा, सुभाष गुप्ता, रितेश गुप्ता, मनोज चतुर्वेदी ने ग्राम चाका स्थित खसरा नंबर 64/1, 64/3 रकबा 1886 एवं 0.405 आरे किसी दूसरे इलाहाबादी की भूमि को अपना बताकर अतिरिक्त कमिश्नर जबलपुर का फर्जी लेटर बनाकर उक्त भूमि 37 लाख रुपए में विक्रय करने का सौदा कर 8 अक्टूबर 2012 को इकरारनामा कर बयाने के तौर में 5 लाख रुपए ले लिए थे। शिकायत के आधार पर कोतवाली थाने में धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि उक्त मामले का आरोपी चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से फरार हो गया था। आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए जिला पंचमहल गुजरात में बद्रीनारायण रिक्लेम रबर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाइजर के पद पर काम कर रहा था। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कारीतलाई निवासी 45 वर्षीय चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा पिता मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा के लगातार फरार रहने के कारण पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए 5 हजार के नगद इनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी की तलाश करते हुए कोतवाली पुलिस ने 2 जुलाई को गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed